अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित हो जाने पर कहा है कि ऐसा लगता है कि राज्य चुनाव आयुक्त एन. चंद्रबाबू नायडू के इशारे पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि राज्य चुनाव आयुक्त एन रमेश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के इशारे पर काम कर रहे हैं. उन्हें उस समय नियुक्त किया गया था, जब नायडू राज्य के मुख्यमंत्री थे और दोनों एक ही जाति से संबंध रखते हैं. '
वहीं, दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव नीलम साहनी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित करने के उनके आदेश को रद करने का आह्वान किया है और पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार चुनाव करवाने को कहा है.
पढ़ें - महाराष्ट्र : मंडावा में डूबी बोट, सभी यात्री सुरक्षित
साहनी ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर पत्र में लिखा है. उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार कोरोना वायरस से निबटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.'