ETV Bharat / bharat

युवा कांग्रेस को मिला 'सुपर-130' का लक्ष्य, जल्द शुरू होगा 'डोर टू डोर' प्रचार - youth congress

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद नेतृत्व के संकट से जूझ रही कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय युवा कांग्रेस 'सुपर 130' के लक्ष्य के साथ काम करने जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से कांग्रेस नेतृत्व के संकटों से जूझ रही है. लेकिन फिलहाल कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत पार्टी जल्द ही अपना 'डोर टू डोर' अभियान शूरु करने वाली है.

पार्टी ने अपनी युवा इकाई से महाराष्ट्र, हरियाणा एवं झारखंड में 130 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालने को कहा है और जल्द ही इन सीटों पर 'डोर टू डोर' एवं सोशल मीडिया अभियान भी शुरू हो जाएगा.

भारतीय युवा कांग्रेस इन तीनों राज्यों में 'सुपर 130' के लक्ष्य के साथ काम करने जा रही है. पार्टी ने महाराष्ट्र की 288 में से 60, हरियाणा की 90 में से 40 और झारखंड की 81 में से 30 सीटें चिन्हित की हैं. इनमें से ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस ने अपने स्थानीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी हैं.

सूत्रों के मुताबिक 130 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार अभियान की निगरानी भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू करेंगे. इन तीनों राज्यों में अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने हैं और इन सभी राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं.

युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अंतरिम अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने बताया, 'हम महाराष्ट्र में 'सुपर 60', हरियाणा में 'सुपर 40' और झारखंड में 'सुपर 30' के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं.

इस तरह से इन तीनों राज्यों में हमारा 'सुपर 130' का लक्ष्य है.' उन्होंने कहा, 'इन सीटों पर हम सबसे पहले मतदाता सूचियों में उन लोगों के नाम शामिल करा रहे हैं, जिनके नाम किसी कारणों से हटा दिए गए हैं.

पढ़ें: प्रियंका गांधी ने योगी को लिखा पत्र, बोलीं- UP में मेरी सुरक्षा कम की जाए

उन्होंने बताया कि हम जल्द ही 'डोर टू डोर' और सोशल मीडिया अभियान शुरू करेंगे. सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने युवा कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर पूरी ताकत झोंकने को कहा.

श्रीनिवास का कहना है कि दूसरी सीटों पर भी संगठन के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में शामिल होंगे, लेकिन इन 130 चिन्हित सीटों पर संगठन को मुख्य रूप से ध्यान देना होगा.

पढ़ें: SC का फैसला उत्तर प्रदेश में फैले 'जंगल राज' पर मुहर: प्रियंका

बता दें, युवा कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए जो सीटें चिन्हित की हैं उनमें बड़ी संख्या में ऐसी सीटें हैं जो शहरी इलाकों में पड़ती हैं. मसलन, उसने मुंबई में 20 सीटें चिन्हित की है जहां वह चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेगी.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी युवा कांग्रेस ने 100 से ज्यादा सीटों पर 'डोर टू डोर' प्रचार अभियान शुरू किया था, लेकिन इनमें से ज्यादातर सीटों पर पार्टी को सफलता नहीं मिल पाई.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से कांग्रेस नेतृत्व के संकटों से जूझ रही है. लेकिन फिलहाल कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत पार्टी जल्द ही अपना 'डोर टू डोर' अभियान शूरु करने वाली है.

पार्टी ने अपनी युवा इकाई से महाराष्ट्र, हरियाणा एवं झारखंड में 130 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालने को कहा है और जल्द ही इन सीटों पर 'डोर टू डोर' एवं सोशल मीडिया अभियान भी शुरू हो जाएगा.

भारतीय युवा कांग्रेस इन तीनों राज्यों में 'सुपर 130' के लक्ष्य के साथ काम करने जा रही है. पार्टी ने महाराष्ट्र की 288 में से 60, हरियाणा की 90 में से 40 और झारखंड की 81 में से 30 सीटें चिन्हित की हैं. इनमें से ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस ने अपने स्थानीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी हैं.

सूत्रों के मुताबिक 130 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार अभियान की निगरानी भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू करेंगे. इन तीनों राज्यों में अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने हैं और इन सभी राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं.

युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अंतरिम अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने बताया, 'हम महाराष्ट्र में 'सुपर 60', हरियाणा में 'सुपर 40' और झारखंड में 'सुपर 30' के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं.

इस तरह से इन तीनों राज्यों में हमारा 'सुपर 130' का लक्ष्य है.' उन्होंने कहा, 'इन सीटों पर हम सबसे पहले मतदाता सूचियों में उन लोगों के नाम शामिल करा रहे हैं, जिनके नाम किसी कारणों से हटा दिए गए हैं.

पढ़ें: प्रियंका गांधी ने योगी को लिखा पत्र, बोलीं- UP में मेरी सुरक्षा कम की जाए

उन्होंने बताया कि हम जल्द ही 'डोर टू डोर' और सोशल मीडिया अभियान शुरू करेंगे. सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने युवा कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर पूरी ताकत झोंकने को कहा.

श्रीनिवास का कहना है कि दूसरी सीटों पर भी संगठन के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में शामिल होंगे, लेकिन इन 130 चिन्हित सीटों पर संगठन को मुख्य रूप से ध्यान देना होगा.

पढ़ें: SC का फैसला उत्तर प्रदेश में फैले 'जंगल राज' पर मुहर: प्रियंका

बता दें, युवा कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए जो सीटें चिन्हित की हैं उनमें बड़ी संख्या में ऐसी सीटें हैं जो शहरी इलाकों में पड़ती हैं. मसलन, उसने मुंबई में 20 सीटें चिन्हित की है जहां वह चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेगी.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी युवा कांग्रेस ने 100 से ज्यादा सीटों पर 'डोर टू डोर' प्रचार अभियान शुरू किया था, लेकिन इनमें से ज्यादातर सीटों पर पार्टी को सफलता नहीं मिल पाई.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL2
WB-TMC-NEW CAMPAIGN
TMC launches new online campaign 'Mamata My Pride': TMC
sources
         Kolkata, Aug 2 (PTI) Three days after launching a
massive outreach campaign, the Trinamool Congress leadership
on Friday launched a new online campaign, where people would
share with netizens why they were proud of the achievements of
TMC supremo and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee.
         The TMC came out with a new twitter page and
hashtag 'Amar Gorbo Mamata' (Mamata My Pride) where netizens
were asked to describe why they feel Banerjee is their pride,
given the kind of developmental work her government has done
in the last eight years.
         "On Twitter and on other social media platform, people
can share their experiences on why they are proud of Mamata
Banerjee. They would share those experiences on 'Amar Gorbo
Mamata'. We are all proud of our Didi, now we would get to
know other's experiences and share them on social media," a
senior TMC leader said.
         Buffeted by reverses in the recent Lok Sabha polls,
the West Bengal chief minister on Monday had launched helpline
number 9137091370 and website www.didikebolo.com to enable
people to have a direct interface with party functionaries.
PTI PNT
MM
MM
08021504
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.