नई दिल्ली : कांग्रेस की युवा इकाई ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ और प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में मंगलवार को 'संसद घेराव' मार्च निकाला. भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में जंतर-मंतर से शुरू हुए इस मार्च को पुलिस ने रायसीना रोड पर रोक दिया.
भारतीय युवा कांग्रेस ने तीन कृषि कानूनों, देश में बढ़ती बेरोजगारी और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ 'संसद घेराव' मार्च निकाला. मार्च से पहले भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा एक सार्वजनिक बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे.
इस मौके पर श्रीनिवास ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार युवा और किसान विरोधी है. लोकतंत्र में मनमानी और तानाशाही को जनता चलने नहीं देती है. हम हमेशा जनता के मुद्दों पर सड़क पर संघर्ष करते रहेंगे.
बता दें कि जंतर-मंतर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने युवा कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित किया.
पढ़ें : मोदी MSP को कानूनी हैसियत दिलवाना चाहते थे, पर अब चुप्पी साध ली : हरसिमरत कौर
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आज हम बहरी-गूंगी सरकार को जगाने के लिए 'संसद घेराव' मार्च निकाल रहे हैं. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, नितिन राउत, भक्त चरण दास, अनिल चौधरी, सुष्मिता देव, दीपेंद्र हुड्डा, पवन खेड़ा सहित कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए.
मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, जब तक हम अपने अधिकारों के लिए नहीं लड़ेंगे, यह देश कैसे विकसित होगा? मुझे यकीन है कि हमारे देश के मुद्दों को उठाने वाले हजारों युवा कांग्रेस सदस्यों की हुंकार से पीएम मोदी सो नहीं पाएंगे. पीएम बहुत सारी बातें करते हैं, लेकिन वह लिखित में देने के लिए तैयार क्यों नहीं हैं?