ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा सरकार द्वारा उकसाए जाने का परिणाम : श्रीनिवास - सरकार द्वारा उकसाए जाने का परिणाम

युवा कांग्रेस का शांति मार्च युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में रायसीना रोड से शुरू हुआ और गांधी स्मृति तीस जनवरी मार्ग दिल्ली में समाप्त हुआ.

youth-congress-takes-out-peace-march-to-restore-harmony-in-delhi
दिल्ली हिंसा सरकार द्वारा उकसाए जाने का परिणाम
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 5:43 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा के बाद राजधानी में शांति और सौहार्द बहाल करने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने शुक्रवार को शांति मार्च, सद्भावना यात्रा निकाली.

शांति मार्च युवा कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में रायसीना रोड से शुरू हुआ और गांधी स्मृति, तीस जनवरी मार्ग, दिल्ली में समाप्त हुआ.

युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने मीडिया से की बातचीत

युवा कांग्रेस के सदस्य हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई के भेष में तैयार हुए. इस दौरान वे चारों धर्मों के बीच शांति और भाईचारे का प्रतीक बने.

मीडिया से बात करते हुए, श्रीनिवास ने कहा, 'दिल्ली में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा, सरकार द्वारा उकसाए जाने का परिणाम है.

इस शांति मार्च के माध्यम से, हम राष्ट्रीय राजधानी में भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश फैलाना चाहते हैं.

पढ़ें : दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस ने किया संसद सत्र में केंद्र सरकार का घेराव

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि हाल ही में दिल्ली में हई सांप्रदायिक हिंसा की घटना में वह सरकार खुद पार्टी के नेताओं का समर्थन कर रही थी, जो इसमें शामिल थे.

उन्होंने कहा, इस देश की कानून-व्यवस्था गृह मंत्री अमित शाह के अधीन आती है. वे आधे घंटे के भीतर इस हिंसा को रोक सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्हें अपने उन नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए, जिन्होंने इस हिंसा को भड़काया.

उन्होंने कहा कि ऐसा करने की बजाय वे उन्हें विशेष सुरक्षा बल दे रहे हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी संसद में लगातार दिल्ली हिंसा के मुद्दे को उठा रही है.

शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सत्र के दौरान इस मुद्दे पर बहस कराने की मांग की थी.

नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा के बाद राजधानी में शांति और सौहार्द बहाल करने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने शुक्रवार को शांति मार्च, सद्भावना यात्रा निकाली.

शांति मार्च युवा कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में रायसीना रोड से शुरू हुआ और गांधी स्मृति, तीस जनवरी मार्ग, दिल्ली में समाप्त हुआ.

युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने मीडिया से की बातचीत

युवा कांग्रेस के सदस्य हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई के भेष में तैयार हुए. इस दौरान वे चारों धर्मों के बीच शांति और भाईचारे का प्रतीक बने.

मीडिया से बात करते हुए, श्रीनिवास ने कहा, 'दिल्ली में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा, सरकार द्वारा उकसाए जाने का परिणाम है.

इस शांति मार्च के माध्यम से, हम राष्ट्रीय राजधानी में भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश फैलाना चाहते हैं.

पढ़ें : दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस ने किया संसद सत्र में केंद्र सरकार का घेराव

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि हाल ही में दिल्ली में हई सांप्रदायिक हिंसा की घटना में वह सरकार खुद पार्टी के नेताओं का समर्थन कर रही थी, जो इसमें शामिल थे.

उन्होंने कहा, इस देश की कानून-व्यवस्था गृह मंत्री अमित शाह के अधीन आती है. वे आधे घंटे के भीतर इस हिंसा को रोक सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्हें अपने उन नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए, जिन्होंने इस हिंसा को भड़काया.

उन्होंने कहा कि ऐसा करने की बजाय वे उन्हें विशेष सुरक्षा बल दे रहे हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी संसद में लगातार दिल्ली हिंसा के मुद्दे को उठा रही है.

शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सत्र के दौरान इस मुद्दे पर बहस कराने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.