नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले की याद में शुक्रवार को इंडिया गेट पर एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला, 14 फरवरी को 40 जवानों ने राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे.
भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हम यहां शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आए हैं. जिन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के दौरान देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. हम उन सैनिकों के साहस को सलाम करते हैं.
अभी भी कई सवाल हैं. जो आज तक अनुत्तरित है. भाजपा इस मामले का इस्तेमाल करते हुए सत्ता में आई है. हम सरकार से इस हमले की जांच पूरी करके इन शहीदों को न्याय देने का आग्रह करते हैं.
पुलवामा हमले के संबंध में सवाल उठाते हुए, श्रीनिवास ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि 300 किलोग्राम IED वहां कैसे पहुंचे? इतनी बड़ी खुफिया विफलता कैसे हो सकती है? मामले की जांच की कोई रिपोर्ट क्यों नहीं है? ये सैनिक क्यों उस दिन एयरलिफ्ट नहीं हुए ?
अपने आरोपों का जवाब देते हुए, श्रीनिवास ने कहा कि भाजपा वास्तव में पिछले एक साल से इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है. वे पुलवामा हमले का उपयोग करके सत्ता में आए थे. उन्होंने चुनाव के दौरान, हर जगह इस आतंकवादी हमले के पोस्टर लगाए, और अब एक साल के बाद भी वे इन शहीदों को न्याय दिलाने में सक्षम नहीं हैं.