ETV Bharat / bharat

यातायात नियमों को लेकर IYC का प्रदर्शन, कहा जनता को लूटने का नया तरीका

नई दिल्ली में आज भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के नेताओं ने नए परिवहन नियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की हमारी मांग है कि जुर्माने की राशि को कम की जाए...

प्रदर्शन करते कांग्रेस के युवा नेता
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:45 AM IST

नई दिल्ली: यातायात पर लाए गए नियमों के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज नई दिल्ली स्थित केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के आवास के सामने धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार के पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मोदी सरकार का आम जनता को लूटने का नया तरीका है.

नितिन गडकरी के आवास के सामने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी बाइक छोड़कर कर नए नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि मोदी सरकार आम जनता को लगातार लूटने का काम कर रही है.

परिवहन नियम के खिलाफ प्रदर्शन करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

ईटीवी भारत से बात करते हुए, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि इस सरकार ने पहले ही विमुद्रीकरण और जीएसटी से आम जनता को लूट लिया है. अब वे चालान के माध्यम से लोगों को लूट रहे हैं.

अध्यक्ष ने कहा कि यह अधिनियम नागरिकों की निजता के अधिकार का भी उल्लंघन करता है जो खतरनाक है. हम इन ट्रैफिक उल्लंघन के जुर्माने को कम करने की मांग करते हैं. इसके साथ ही अपनी वेबसाइटों पर लोगों की व्यक्तिगत जानकारी को प्रदर्शित नहीं करने की मांग करते हैं क्योंकि इससे लोगों के निजता का हनन हो रहा हैं.

पढ़ेंः यात्रियों की जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे बस चालक, देखें वीडियो

बता दें कि यातायात नियमों के कड़े होने से दिल्ली की सड़कों पर चलने वाले वाहनों की संख्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इससे ट्रैफिक चालान की संख्या में 70 प्रतिशत की कमी आई है.

नई दिल्ली: यातायात पर लाए गए नियमों के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज नई दिल्ली स्थित केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के आवास के सामने धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार के पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मोदी सरकार का आम जनता को लूटने का नया तरीका है.

नितिन गडकरी के आवास के सामने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी बाइक छोड़कर कर नए नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि मोदी सरकार आम जनता को लगातार लूटने का काम कर रही है.

परिवहन नियम के खिलाफ प्रदर्शन करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

ईटीवी भारत से बात करते हुए, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि इस सरकार ने पहले ही विमुद्रीकरण और जीएसटी से आम जनता को लूट लिया है. अब वे चालान के माध्यम से लोगों को लूट रहे हैं.

अध्यक्ष ने कहा कि यह अधिनियम नागरिकों की निजता के अधिकार का भी उल्लंघन करता है जो खतरनाक है. हम इन ट्रैफिक उल्लंघन के जुर्माने को कम करने की मांग करते हैं. इसके साथ ही अपनी वेबसाइटों पर लोगों की व्यक्तिगत जानकारी को प्रदर्शित नहीं करने की मांग करते हैं क्योंकि इससे लोगों के निजता का हनन हो रहा हैं.

पढ़ेंः यात्रियों की जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे बस चालक, देखें वीडियो

बता दें कि यातायात नियमों के कड़े होने से दिल्ली की सड़कों पर चलने वाले वाहनों की संख्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इससे ट्रैफिक चालान की संख्या में 70 प्रतिशत की कमी आई है.

Intro:New Delhi: Protesting against the latest trend of imposing "impractical" traffic violation fines on people, Indian Youth Congress believes that it is a way of looting common masses on the part of Modi government.


Body:Gathered in front of Union Transport Minister Nitin Gadkari's residence, Youth Congress workers staged protest by leaving their bikes outside Minister's residence as a "symbol of injustice happening with general public in BJP's rule."

While speaking to ETV Bharat, Youth Congress President Srinivas BV said, "This government has already looted the common masses by demonetization and GST. Now, they have a find new way of looting people. This act also violates the right of privacy of the citizens, which is dangerous. We demand to lower these traffic violation fines and also to find a way of not displaying the personal information of the people on their websites."


Conclusion:Amrish Ranjan Pandey, IYC National spokesperson, said, "It is an unrealistic move of imposing such high amounts of traffic challans levied upon people of Delhi by authorities. Secondly, government didn't took care of the personal security of people. This act must have been prepared before implementing it on the ground."

However, the tightening of traffic rules seems to have an adverse effect on the number of vehicles plying on the roads of Delhi and people are having a fear factor of these challans, due to which number of traffic challans has been decreased by 70 percent, according to the recent data.
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.