श्रीनगर : लद्दाख स्काउट रेजीमेंटल सेंटर में आज अटेस्टेशन परेड आयोजित की गई. इस दौरान लेह के 131अच्छी तरह से प्रशिक्षित युवाओं को सैनिकों के रूप में लद्दाख स्काउट रेजीमेंट में भर्ती किया गया.
कोरोना महामारी के कारण बनाए गए सभी मानदंडों और निर्देशों के मद्देनजर समारोह के आयोजन में भर्ती होने वाले युवकों के माता-पिता शामिल नहीं हो सके.
गौरतलब है कि, भारतीय सेना की उच्चतम परंपराओं के साथ अटेस्टेशन परेड आयोजन किया गया था. परेड की समीक्षा लेह सब एरिया के डिप्टी जनरल ऑफिसर कमांडिंग ब्रिगेडियर अरुण सीजी द्वारा की गई.
इस दौरान युवा सैनिकों ने लद्दाख के सभी क्षेत्रों से आकर राष्ट्र सेवा करने की शपथ ली. ब्रिगेडियर अरुण सीजी ने उन्हें बधाई दी और भारतीय सेना के गर्वित सैनिकों के रूप में राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने का आग्रह किया.
पढ़ें - असम पुलिस ने बरामद की गोला-बारूद और हथियारों की बड़ी खेप
समारोह में युवा राइफलमैन को प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक प्रदान किए गए.