नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले स्थित लासगांव में एक 20 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज होकर 18 वर्षीय युवती पर हमला कर दिया.
इस हमले में घायल युवती को काफी चोट आई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा है और शुक्रवार को हुए हमले में उसके सीने, पेट और पैरों में चोटें आई हैं.
पुलिस के मुताबिक आरोपी अतिश धागे दत्ता नगर स्थित युवती के घर में कथित तौर पर जबरदस्ती घुसा और युवती पर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपी ने खुद को भी चोटिल कर लिया.
पढ़ें- बिहार : दरभंगा-अहमदाबाद ट्रेन की बोगी में लगी आग
पुलिस ने बताया कि महिला का इलाज नासिक के सिविल अस्पताल में चल रहा है जबकि धागे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारी ने कहा, धागे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.