लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र ताहिरपुर मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता के प्रत्याशी के लिए जनसभा करने पहुंचे. मल्हनी विधानसभा में पारसनाथ यादव के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है. जिसके लिए तीन तारीख को मतदान किया जाना है. सीएम योगी आदित्यनाथ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लव जिहाद के मामले में कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए ऐसा कानून बनाएंगे. साथ ही यह भी कहा कि लोग लव-जिहाद करना छोड़ दें या राम नाम सत्य के रास्ते पर चल जाएंगे.
जनपद के मल्हनी विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान एवं 10 को मतगणना होगा. जिसके साथ सभी प्रत्याशियों ने चुनाव के आखिरी दौर में अपनी ताकत झोंक दी है. जिसके तहत आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज सिंह के लिए जनसभा संबोधित करने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित ताहिरपुर में जनसभा संबोधित करने पहुंचे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनोज सिंह के पक्ष में वोट मांगने का काम किया. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाने का भी काम किया तो दूसरी तरफ माफिया अपराधी एवं गुंडागर्दी कर रहे लोगों को भी निशाने पर रखा.
यह भी पढ़ें- जानें कहां प्रत्याशी मतदाताओं के जूते पॉलिश कर रहे हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोर्ट के लव जिहाद मामले में आए फैसले पर कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति नाम बदलकर या छिपाकर शादी नहीं कर सकता है. इसी के तहत हम लोग कोर्ट के आदेश का पालन करें. इसी के तहत सरकार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम बनाया गया है. जो मां-बहन के सम्मान की रक्षा करने का काम करेंगे. जिससे कानून का भी पालन हो सकें.