ETV Bharat / bharat

​​​​​​​कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत व पुनर्वास कार्य जारी : येदियुरप्पा - reestablishment and relief work is going in karnataka

कर्नाटक मुख्यमंत्री बी. एस येदीयुप्पा ने कहा है कि कर्नाटक में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास और राहत कार्य जारी है. उन्होंने हुबली में पत्रकारों से कहा कि इस कार्य में पैसे की कोई कमी नहीं है.

कर्नाटक मुख्यमंत्री बी. एस येदीयुप्पा
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 5:22 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य जोरशोर से चल रहा है और पैसों की कोई कमी नहीं है.

मुख्यमंत्री ने हुबली में पत्रकारों से कहा कि उनका प्रशासन कर्नाटक बाढ़ पीड़ितों से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा.

उन्होंने कहा, 'बाढ़ के चलते लोगों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहले की ही तरह उन्हें राहत मुहैया करायी जाएगी. मैंने जिला उपायुक्तों को बाढ़ पीड़ितों को सहायता मुहैया करने का निर्देश दिया है. इसके लिए राशि जारी कर दी गई है. कोष की कोई कमी नहीं है.'

मुख्यमंत्री ने अगस्त में बाढ़ के दौरान सरकार द्वारा शुरू किये गये राहत उपायों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए पांच लाख रुपये और तत्काल राहत के तौर पर 10,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.

पढ़ें - कर्नाटक में भारी बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में सवदत्ती येलाम्मा मंदिर

उन्होंने कहा कि क्षतिगस्त मकानों के लिए पांच लाख रुपये में से एक लाख रुपये पहले ही जारी की जा चुके हैं और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गयी है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए 1,200 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं.

वहीं, इस हफ्ते राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी तथा बुधवार तक 10,038 मकानों को नुकसान पहुंचा.

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य जोरशोर से चल रहा है और पैसों की कोई कमी नहीं है.

मुख्यमंत्री ने हुबली में पत्रकारों से कहा कि उनका प्रशासन कर्नाटक बाढ़ पीड़ितों से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा.

उन्होंने कहा, 'बाढ़ के चलते लोगों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहले की ही तरह उन्हें राहत मुहैया करायी जाएगी. मैंने जिला उपायुक्तों को बाढ़ पीड़ितों को सहायता मुहैया करने का निर्देश दिया है. इसके लिए राशि जारी कर दी गई है. कोष की कोई कमी नहीं है.'

मुख्यमंत्री ने अगस्त में बाढ़ के दौरान सरकार द्वारा शुरू किये गये राहत उपायों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए पांच लाख रुपये और तत्काल राहत के तौर पर 10,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.

पढ़ें - कर्नाटक में भारी बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में सवदत्ती येलाम्मा मंदिर

उन्होंने कहा कि क्षतिगस्त मकानों के लिए पांच लाख रुपये में से एक लाख रुपये पहले ही जारी की जा चुके हैं और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गयी है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए 1,200 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं.

वहीं, इस हफ्ते राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी तथा बुधवार तक 10,038 मकानों को नुकसान पहुंचा.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 16:2 HRS IST




             
  • बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत, पुनर्वास कार्य जारी: येदियुरप्पा



बेंगलुरू, 26 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य जोरशोर से चल रहा है और पैसों की कोई कमी नहीं है।



मुख्यमंत्री ने हुबली में पत्रकारों से कहा कि उनका प्रशासन बाढ़ पीड़ितों से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।



उन्होंने कहा, ‘‘बाढ़ के चलते लोगों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले की ही तरह उन्हें राहत मुहैया करायी जायेगी। मैंने जिला उपायुक्तों को बाढ़ पीड़ितों को सहायता मुहैया करने का निर्देश दिया है। इसके लिये राशि जारी कर दी गई है।’’



येदियुरप्पा ने कहा कि कोष की कोई कमी नहीं है।



मुख्यमंत्री ने अगस्त में बाढ़ के दौरान सरकार द्वारा शुरू किये गये राहत उपायों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिये पांच लाख रुपये और तत्काल राहत के तौर पर 10,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।



उन्होंने कहा कि क्षतिगस्त मकानों के लिये पांच लाख रुपये में से एक लाख रुपये पहले ही जारी की जा चुकी है और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिये एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गयी है।



उन्होंने कहा कि इसके लिये 1,200 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।



वहीं, इस हफ्ते राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी तथा बुधवार तक 10,038 मकानों को नुकसान पहुंचा।


Conclusion:
Last Updated : Oct 26, 2019, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.