बेंगलुरु : कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार के चार दिन बाद मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को 10 नए मंत्रियों को प्रभार आवंटित कर दिया.
इन मंत्रियों में रमेश जरकीहोली भी शामिल हैं, जिन्हें सिंचाई विभाग मिला है.
मुख्यमंत्री ने लोक प्रशासन, बेंगलुरु विकास, खुफिया विभाग, वित्त विभाग और उन सारे प्रभारों को अपने पास रखा है जो आवंटित नहीं किए गए हैं.
सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आनंद सिंह को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता प्रभार मिले हैं. वहीं श्रीमंत पाटिल को कपड़ा विभाग और के गोपालैय्या को लघु उद्योग प्रभार मिला है.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक: येदियुरप्पा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, 10 मंत्रियों ने शपथ ली
बसवराज बोम्मई को गृह विभाग दिया गया है.
डॉ के सुधाकरन को स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग से चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय मिला है.
बीसी पाटिल को वन विभाग दिया गया है.
एसटी सोमशेखर को सहकारिता विभाग का पदभार दिया गया है.
शिवराम हेबर को श्रम विभाग मिला है.
केसी नरायण गौड़ा को उद्यान और नगरपालिका विभाग मिला है.
के गोपालैया को वाणिज्य और उद्योग विभाग से लघु उद्योग और चीनी विभाग आवंटित किया गया है.
बता दें कि कर्नाटक में गत पांच दिसंबर को 15 सीटों पर उपचुनाव कराया गया था, जिसमें 12 सीट भाजपा और 2 सीट कांग्रेस एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीता था.