ETV Bharat / bharat

रेलवे ने 2018-19 में 1 अरब डॉलर के अतिरिक्त उत्पादन किए - 2019 was historic for indian raiways

भारतीय रेल ने दावा किया है कि साल 2019 उसके लिए ऐतिहासिक रहा है. रेलवे रॉलिग स्टॉक के सदस्य सचिव राजेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि 2019 में रेलवे ने एक अरब डॉलर का अतिरिक्त उत्पादन किया. पढ़ें पूरी खबर...

indian raiways
रेलवे रॉलिग स्टॉक के सदस्य सचिव राजेश अग्रवाल
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 12:03 AM IST

नई दिल्ली: रेलवे ने दावा किया है कि 2019 का साल उसके लिए ऐतिहासिक रहा है, और इस दौरान उसने पिछले 20 सालों से लटके पड़े कार्यो को पूरा कर लिया गया.

रेलवे रॉलिग स्टॉक के सदस्य सचिव राजेश अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि पैंसेजर अनुभव, मोबिलिटी बढ़ाने, फ्रंट कॉरीडोर बढ़ाने, कोच के उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण के मामले में रेलवे ने उल्लेखनीय काम किए हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे ने 2019 में एक अरब डॉलर का अतिरिक्त उत्पादन किया है.

जानकारी देते राजेश अग्रवाल

अग्रवाल के मुताबिक, इस साल पैंसेंजर की सुविधा के हिसाब से ट्रेनों की सर्विस बेहद उम्दा रही. स्मार्ट कोच बनाने की दिशा में रेल आगे बढ़ रही है. 2019 में आईसीएई कोच की संख्या तीनगुनी बढा दी गई. जबकि रेलवे 10 फीसदी एलएचबी पर परिवर्तित हो चुकी है.

रेलवे ने दावा किया है कि स्मार्ट कोच बनाने की दिशा में सभी कोच में अत्याधूनिक बायो टायलट, एलईडी लाईट की व्यवस्था की जा चुकी है. इसके साथ ही कई देशों को अत्याधुनिक कोच निर्यात भी किया जा रहा है.

अग्रवाल के मुताबिक, 'भारतीय रेलवे के लिए मोबिलिटी एक समस्या रही है. इसके लिए सरकार की ओर से सभी जोन में रेलवे हब बनाए जा रहे हैं, ताकि इंनटर सिटी ट्रेन, रिजनल ट्रेन, सब अर्बन ट्रेन और मेट्रो ट्रेनों को जोड़ा जा सके. इससे रेलवे के भार और समय दोनों की बचत होगी.'

उन्होंने कहा, 'फ्रेट कॉरीडोर बनाने की दिशा में रेलवे का काम तेजी से बढ़ रहा है, जिससे रेलवे का लॉजिस्टिक खर्च कम हो पाएगा. उद्योग जगत की मांग के अनुसार रेलवे ऐसे वैगन का निर्माण कर रही है, जिससे ट्रक, बड़े वाहन, ट्रैक्टर जैसे बड़े उत्पाद को ग्राहकों तक भेजा जा सके. रेलवे के इस प्रयोग का लाभ उठाने के लिए मारुति और ह्युंडई जैसी कंपनियां आगे आ रही हैं.'

पढ़ें-तुषार गांधी का बीजेपी पर निशाना, कहा- बापू के शब्दों का चालाकी से कर रहे प्रयोग

रेलवे ने यह भी दावा किया है कि स्वच्छता मिशन को लागू करने में 100 फीसदी सफलता पाई गई है. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी ट्रेनों में 100 फीसदी बायो टायलेट की व्यवस्था कर दी गई है. इससे देश के सभी आठ हजार स्टेशन पूरी तरह से मैलामुक्त हो गए हैं.

नई दिल्ली: रेलवे ने दावा किया है कि 2019 का साल उसके लिए ऐतिहासिक रहा है, और इस दौरान उसने पिछले 20 सालों से लटके पड़े कार्यो को पूरा कर लिया गया.

रेलवे रॉलिग स्टॉक के सदस्य सचिव राजेश अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि पैंसेजर अनुभव, मोबिलिटी बढ़ाने, फ्रंट कॉरीडोर बढ़ाने, कोच के उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण के मामले में रेलवे ने उल्लेखनीय काम किए हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे ने 2019 में एक अरब डॉलर का अतिरिक्त उत्पादन किया है.

जानकारी देते राजेश अग्रवाल

अग्रवाल के मुताबिक, इस साल पैंसेंजर की सुविधा के हिसाब से ट्रेनों की सर्विस बेहद उम्दा रही. स्मार्ट कोच बनाने की दिशा में रेल आगे बढ़ रही है. 2019 में आईसीएई कोच की संख्या तीनगुनी बढा दी गई. जबकि रेलवे 10 फीसदी एलएचबी पर परिवर्तित हो चुकी है.

रेलवे ने दावा किया है कि स्मार्ट कोच बनाने की दिशा में सभी कोच में अत्याधूनिक बायो टायलट, एलईडी लाईट की व्यवस्था की जा चुकी है. इसके साथ ही कई देशों को अत्याधुनिक कोच निर्यात भी किया जा रहा है.

अग्रवाल के मुताबिक, 'भारतीय रेलवे के लिए मोबिलिटी एक समस्या रही है. इसके लिए सरकार की ओर से सभी जोन में रेलवे हब बनाए जा रहे हैं, ताकि इंनटर सिटी ट्रेन, रिजनल ट्रेन, सब अर्बन ट्रेन और मेट्रो ट्रेनों को जोड़ा जा सके. इससे रेलवे के भार और समय दोनों की बचत होगी.'

उन्होंने कहा, 'फ्रेट कॉरीडोर बनाने की दिशा में रेलवे का काम तेजी से बढ़ रहा है, जिससे रेलवे का लॉजिस्टिक खर्च कम हो पाएगा. उद्योग जगत की मांग के अनुसार रेलवे ऐसे वैगन का निर्माण कर रही है, जिससे ट्रक, बड़े वाहन, ट्रैक्टर जैसे बड़े उत्पाद को ग्राहकों तक भेजा जा सके. रेलवे के इस प्रयोग का लाभ उठाने के लिए मारुति और ह्युंडई जैसी कंपनियां आगे आ रही हैं.'

पढ़ें-तुषार गांधी का बीजेपी पर निशाना, कहा- बापू के शब्दों का चालाकी से कर रहे प्रयोग

रेलवे ने यह भी दावा किया है कि स्वच्छता मिशन को लागू करने में 100 फीसदी सफलता पाई गई है. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी ट्रेनों में 100 फीसदी बायो टायलेट की व्यवस्था कर दी गई है. इससे देश के सभी आठ हजार स्टेशन पूरी तरह से मैलामुक्त हो गए हैं.

Intro:New Delhi: Indian Railways coach manufacturing units are soon to see over 30 percent increase in the FY 2019-20, by producing around 8,000 units and taking a further jump to 10,000 units in the next year. Railways is also planning to export coaches, trainsets, wheels and other accessories to other countries.




Body:"At present, our exports are limited are minimal and concentrated in neighboring countries like Bangladesh and Sri Lanka. Now, we are getting interests from countries in North America," said a railway official.

The Integral Coach Factory (ICF) of Indian Railways is all set to meet its target of manufacturing 4,000 coaches in 2019-20 as it has already beaten its last year's outturn of 3,262 coaches in just 215 days.

"Last year itself it was world's largest coach factory and now it has come very near to it's own record to cross the 4,000 mark, which used to be considered as unthinkable an year ago. ICF has beaten its last year's outturn of 3,262 mark in just 9 months and 13 days," said Rajesh Agarwal, Member Rolling Stock, Railway Board. He also said that the ICF can achieve the target of manufacturing 5,000 coaches in the next Financial year.

In the upcoming years, Indian Railways is also aiming to transform trains through technology, providing world class train journey to passengers. Member Rolling Stock said, "Indian Railways last year has already set key milestones towords achieving significant growth in manufacturing and producing record number coaches to meet the domestic requirements as well as to make the industry export ready. It has also achieve the Nationally Determined Contributions (NDCs) that are set under Paris agreement for making long term environmental impact."

He further added, "The year 2019 draw defining change in five areas of Indian Railways including passenger experience bringing in various trend sets, freight logistics, manufacturing and in maintaining environment."





Conclusion:Focussing on the issue of cleanliness and wastage of water in Railways, integrated mechanized cleaning has also been provided at 950 stations and bio toilets has been introduced to 100 percent coaches.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.