ETV Bharat / bharat

जानिए, हर साल क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड स्पेस वीक - वर्ल्ड स्पेस वीक

वर्ल्ड स्पेस वीक हर साल 4-10 अक्टूबर तक मनाया जाता है. इसके जरिए अंतरिक्ष शिक्षा और एजेंसियों, एयरोस्पेस कंपनियों, स्कूलों, प्लैनेरिया, संग्रहालयों और खगोल विज्ञान क्लबों द्वारा दुनियाभर में आयोजित कार्यक्रम होते हैं. यह सिंक्रोनाइज्ड स्पेस इवेंट्स जनता और मीडिया का अधिक ध्यान आकर्षित करते हैं.

World Space Week
विश्व स्पेस सप्ताह
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 4:36 PM IST

हैदराबाद : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 4-10 अक्टूबर को हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड स्पेस वीक मनाने की घोषणा की थी. इसका उद्देश्य मानव स्थिति की बेहतरी के लिए अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योगदान करना है.

इस वर्ष वर्ल्ड स्पेस वीक की थीम 'सैटलाइट्स इम्प्रूव लाइफ' है. पिछले साल 96 देशों में वर्ल्ड स्पेस वीक 'द मून: गेटवे टू द स्टार्स' थीम के तहत मनाया गया था. इस दौरान 8 हजार से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. वहीं, अगले साल 2021 में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह की थीम 'अंतरिक्ष में महिलाएं' होगी.

क्या है विश्व अंतरिक्ष सप्ताह?
विश्व अंतरिक्ष सप्ताह विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव है. इस दौरान मानव स्थिति की बेहतरी में उनके योगदान को सराहा जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1999 में घोषित किया कि विश्व अंतरिक्ष सप्ताह प्रत्येक वर्ष 4-10 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. यह तिथियां दो घटनाओं का स्मरण कराती हैं:

4 अक्टूबर, 1957: पहले मानव-निर्मित पृथ्वी उपग्रह, स्पुतनिक 1 का प्रक्षेपण, इस प्रकार अंतरिक्ष अन्वेषण का मार्ग खुला.

10 अक्टूबर, 1967: चंद्रमा और अन्य खगोलीय पिंडों सहित बाहरी अंतरिक्ष की खोज और शांतिपूर्ण उपयोग में देशों की गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले सिद्धांतों पर संधि पर हस्ताक्षर.

कहां और कैसे मनाया जाता है विश्व अंतरिक्ष सप्ताह
विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के दौरान अंतरिक्ष शिक्षा और अंतरिक्ष एजेंसियों, एयरोस्पेस कंपनियों, स्कूलों, प्लैनेरिया, संग्रहालयों और खगोल विज्ञान क्लबों द्वारा एक समय-सीमा में दुनियाभर में होने वाले कार्यक्रम शामिल हैं.

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2017 ने रिकॉर्ड स्तर हासिल किया:

  • चार हजार से ज्यादा कार्यक्रम हुए.
  • 82 देशों में इवेंट्स हुए.

2007 से कुल दर्शक

  • 20 लाख से ज्यादा दर्शक कार्यक्रमों में शामिल हुए.
  • करीब 50 लाख मीडिया रिपोर्ट छपी.

वर्ल्ड स्पेस वीक को वर्ल्ड स्पेस वीक एसोसिएशन (WSWA) के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र संचालित करता है. वर्ल्ड स्पेस वीक एसोसिएशन राष्ट्रीय समन्वयकों की एक वैश्विक टीम का नेतृत्व करता है, जो अपने स्वयं के देशों के भीतर विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के उत्सव को बढ़ावा देते हैं.

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के लक्ष्य

  • स्पेस आउटरीच और शिक्षा में अद्वितीय उत्तोलन प्रदान करना.
  • अंतरिक्ष से मिलने वाले लाभों के बारे में दुनियाभर के लोगों को शिक्षित करना.
  • सतत आर्थिक विकास के लिए अंतरिक्ष के अधिक से अधिक उपयोग को प्रोत्साहित करना.
  • अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए जनता के समर्थन का प्रदर्शन करना.
  • विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के बारे में युवाओं को उत्साहित करना.
  • अंतरिक्ष शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा.

2020 में भारत के इवेंट
इस साल भले ही कोरोना महामारी अपने साथ चुनौतियां लेकर आई है, लेकिन कल्पना यूथ फाउंडेशन उसी उत्साह के साथ विश्व अंतरिक्ष सप्ताह मना रहा है. 2020 में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह मनाने का यह लगातार 7वां वर्ष है. कल्पना यूथ फाउंडेशन ने पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए.

कोविड-19 संकट ने हर साल की तरह इस बार वर्ल्ड स्पेस वीक रैली और प्रदर्शनी की अनुमति नहीं दी गई, लेकिन अपनी प्रतियोगिताओं में कुछ नई विशेषताओं को जोड़ा है, जैसे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में ई-पोस्टर श्रेणी, 'स्पेशल-टास्क' पीपीटी प्रस्तुति प्रतियोगिता.

फाउंडेशन का कहना है कि हम कई लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखते हैं और छात्रों, अंतरिक्ष उत्साही, नागरिक वैज्ञानिकों को STEM को करियर के रूप में लेने, उन्हें शिक्षित करने या खगोल विज्ञान क्षेत्र में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करते हैं.

हैदराबाद : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 4-10 अक्टूबर को हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड स्पेस वीक मनाने की घोषणा की थी. इसका उद्देश्य मानव स्थिति की बेहतरी के लिए अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योगदान करना है.

इस वर्ष वर्ल्ड स्पेस वीक की थीम 'सैटलाइट्स इम्प्रूव लाइफ' है. पिछले साल 96 देशों में वर्ल्ड स्पेस वीक 'द मून: गेटवे टू द स्टार्स' थीम के तहत मनाया गया था. इस दौरान 8 हजार से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. वहीं, अगले साल 2021 में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह की थीम 'अंतरिक्ष में महिलाएं' होगी.

क्या है विश्व अंतरिक्ष सप्ताह?
विश्व अंतरिक्ष सप्ताह विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव है. इस दौरान मानव स्थिति की बेहतरी में उनके योगदान को सराहा जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1999 में घोषित किया कि विश्व अंतरिक्ष सप्ताह प्रत्येक वर्ष 4-10 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. यह तिथियां दो घटनाओं का स्मरण कराती हैं:

4 अक्टूबर, 1957: पहले मानव-निर्मित पृथ्वी उपग्रह, स्पुतनिक 1 का प्रक्षेपण, इस प्रकार अंतरिक्ष अन्वेषण का मार्ग खुला.

10 अक्टूबर, 1967: चंद्रमा और अन्य खगोलीय पिंडों सहित बाहरी अंतरिक्ष की खोज और शांतिपूर्ण उपयोग में देशों की गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले सिद्धांतों पर संधि पर हस्ताक्षर.

कहां और कैसे मनाया जाता है विश्व अंतरिक्ष सप्ताह
विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के दौरान अंतरिक्ष शिक्षा और अंतरिक्ष एजेंसियों, एयरोस्पेस कंपनियों, स्कूलों, प्लैनेरिया, संग्रहालयों और खगोल विज्ञान क्लबों द्वारा एक समय-सीमा में दुनियाभर में होने वाले कार्यक्रम शामिल हैं.

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2017 ने रिकॉर्ड स्तर हासिल किया:

  • चार हजार से ज्यादा कार्यक्रम हुए.
  • 82 देशों में इवेंट्स हुए.

2007 से कुल दर्शक

  • 20 लाख से ज्यादा दर्शक कार्यक्रमों में शामिल हुए.
  • करीब 50 लाख मीडिया रिपोर्ट छपी.

वर्ल्ड स्पेस वीक को वर्ल्ड स्पेस वीक एसोसिएशन (WSWA) के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र संचालित करता है. वर्ल्ड स्पेस वीक एसोसिएशन राष्ट्रीय समन्वयकों की एक वैश्विक टीम का नेतृत्व करता है, जो अपने स्वयं के देशों के भीतर विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के उत्सव को बढ़ावा देते हैं.

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के लक्ष्य

  • स्पेस आउटरीच और शिक्षा में अद्वितीय उत्तोलन प्रदान करना.
  • अंतरिक्ष से मिलने वाले लाभों के बारे में दुनियाभर के लोगों को शिक्षित करना.
  • सतत आर्थिक विकास के लिए अंतरिक्ष के अधिक से अधिक उपयोग को प्रोत्साहित करना.
  • अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए जनता के समर्थन का प्रदर्शन करना.
  • विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के बारे में युवाओं को उत्साहित करना.
  • अंतरिक्ष शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा.

2020 में भारत के इवेंट
इस साल भले ही कोरोना महामारी अपने साथ चुनौतियां लेकर आई है, लेकिन कल्पना यूथ फाउंडेशन उसी उत्साह के साथ विश्व अंतरिक्ष सप्ताह मना रहा है. 2020 में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह मनाने का यह लगातार 7वां वर्ष है. कल्पना यूथ फाउंडेशन ने पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए.

कोविड-19 संकट ने हर साल की तरह इस बार वर्ल्ड स्पेस वीक रैली और प्रदर्शनी की अनुमति नहीं दी गई, लेकिन अपनी प्रतियोगिताओं में कुछ नई विशेषताओं को जोड़ा है, जैसे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में ई-पोस्टर श्रेणी, 'स्पेशल-टास्क' पीपीटी प्रस्तुति प्रतियोगिता.

फाउंडेशन का कहना है कि हम कई लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखते हैं और छात्रों, अंतरिक्ष उत्साही, नागरिक वैज्ञानिकों को STEM को करियर के रूप में लेने, उन्हें शिक्षित करने या खगोल विज्ञान क्षेत्र में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करते हैं.

Last Updated : Oct 10, 2020, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.