बेंगलुरु: विश्व प्रसिद्ध 'मैसूर दसारा' या 'मैसूर दशहरा' का आगाज हो चुका है. इसका उद्घाटन कन्नड़ लेखक एसएल भैरप्पा ने मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ किया.
इस साल का यह उत्सव इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार बेंगलुरु के राजभवन से एक खास कार रैली निकाली जाएगी.
इस रैली को उत्सव के प्रतिभागी भी देख सकेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुराने चार पहिया वाहन इस रैली में नजर आएंगे.
बता दें, रैली में शामिल हो रही ये कारें 'रॉयल क्लासिक दसारा ड्राइव' में भाग लेने के लिए मैसूर पहुंचेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैसूर दसारा कर्नाटक का आधिकारिक राज्य त्यौहार है और यह 10 दिनों तक मनाया जाता है.
इस त्यौहार के दौरान शहर का सौंदर्यीकरण कर उसे सजाया जाता है.
गौरतलब है, प्रसिद्ध मैसूरु पैलेस को लगभग एक लाख बल्बों से सजाया जाता है. ये ऐसा नजारा होता है, जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है.
ये भी पढ़ें: देश के अलग-अलग राज्यों में नवरात्रि का उल्लास, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
इस वर्ष प्रसिद्ध 'मैसूरु दशहरा' उत्सव 29 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच मानाया जाएगा.
इस बीच बेंगलुरु हवाई अड्डे ने दशहरा उत्सव की तैयारियों के चलते परिसर में एक हाथी की मूर्ति भी स्थापित की है. इस प्रतिमा को मैसूर दशहरा 'हब्बा' के उत्साहपूर्ण अनुभव को महसूस करने के लिए किया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले 22 अगस्त को मैसूर के सबसे प्रिय पर्व की तैयारियों के तहत एक हाथी-मार्च का आयोजन किया गया था.
इस प्री-फेस्टिव मार्च में बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने हिस्सा लिया. इस त्यौहार को बड़े धार्मिक उत्साह के साथ आयोजित किया जाता है.