कोलकाता : जम्मू-कश्मीर में बंगाल के मजदूरों की हत्या के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कामगारों को वापस लाने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि कश्मीर गए 131 कामगारों को राज्य सरकार की मदद से वापस लाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर कामगार मुर्शिदाबाद, दिनाजपुर और मालदा के हैं.
बता दें, पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के कातरसू गांव में आतंकियों ने पश्चिम बंगाल के पांच लोगों की हत्या कर दी थी. सभी मृतक मजदूर थे. मजदूरों की पहचान मुर्शिदुन शेख, कमरुद्दीन और रफीक अहमद, नईम और अफीकुल्ला शेख के रुप में हुई थी.
गौरतलब है कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लोगों के कश्मीर जाकर काम करने की जरूरत पर सवाल उठाए थे.
दरअसल पश्चिम बंगाल के पांच मजदूरों की कश्मीर में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. जिस पर भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि मजदूरों को अपना राज्य छोड़कर क्यों जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को प्रवास रोकने के लिये रोजगार के अवसर पैदा करने चाहिये.
इस पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा कि मजदूरों की हत्या को लेकर भाजपा के कुछ नेताओं की टिप्पणियां शर्मनाक हैं और जहां चाहे वहां काम करने के हर भारतीय के संवैधानिक अधिकार के खिलाफ है.