नई दिल्ली: मोदी 2.0 को 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 100 दिन में भाजपा द्वारा किए गए कार्य सरहानीय है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक 36 कानून बनाए हैं. उन्होंने कहा कि देश के कानून जितने अच्छे होंगे देश की व्यवस्था उतनी ही अच्छी होगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए गोपाल अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने पांच ट्रिलियन की अर्थव्यस्था बनाने के लिए रोड मैप तैयार किया है.इतना ही नही सरकार ने 27 बैंकों का विलय करके12 बैंक बना दिया है.
लगातार गिरती हुई भारत की जीडीपी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार कई बड़े फैसले ले रहे हैं लेकिन जहां तक बात जीडीपी के ग्रोथ की है तो यह कई बार ऊपर नीचे होता रहता है लेकिन अगर प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो प्राइवेट सेक्टर में कई कंपनियां मुनाफे में रही हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले 100 दिनों में कई स्टार्टअप्स भी देश में अच्छी तरह से सरकार की सहायता से खड़े किए गए जहां किसी देश की आर्थिक ग्रोथ की है तो वह भारत मोदी सरकार के कार्यकाल में पांचवे स्तर पर पहुंच चुका है और यह एक बड़ी उपलब्धि है.
अग्रवाल ने कहा कि जहां तक सवाल आईटी सेक्टर और ई कॉमर्स का है इनमें सरकार ने काफी सुधार किया है यह इंडस्ट्री विकास में काफी आगे बढ़ी है मगर ऑटो और टेक्सटाइल क्षेत्र में सुधार की जरूरत है और सरकार इन उद्योगों को पैकेज देने पर भी विचार कर रही है.
उन्होंने कहा कि भारत को अभी की विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था माना जा सकता है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की योजना जल्द ही 16 करोड़ के इन्वेस्टमेंट की है जिससे सेक्टरल सुधार पर ध्यान दिया जाएगा और अभी सरकार के मात्र 100 दिन ही पूरे हुए हैं कई कार्य विकास की गति में तेजी से आगे जा रहे हैं. सरकार हैं स्टार्टअप्स बढ़ाने में लगातार सहायता दे रही है और इस क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है.
पढे़ं- इमरान खान POK के मुद्दे पर बातचीत का विचार करें : भाजपा
वहीं, रियल स्टेट में पहले काफी आर्टिफिशियल बबल था और नोटबंदी और कालाबाजारी से लगाम लगाने के बाद यह बबल खत्म किया गया है.
इसके अलावा देश में इंडस्ट्रीज नहीं लग पा रहे थे मगर अब इसमें धीरे-धीरे सुधार आ रहा है सबसे बड़ी बात है कि बैंकिंग सिस्टम को मोदी सरकार ने ट्रांसपेरेंट किया है और आज बैंकों में क्रेडिट उपलब्ध है लिक्विड मनी की व्यवस्था बैंकों में उपलब्ध है और कहा जा सकता है कि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.
अग्रवाल ने आगे कहा कि जहां तक तक सवाल जीडीपी का है यह विश्व में ग्लोबल स्तर पर ही आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है और इसका असर भारत पर भी थोड़ा पढ़ा है मगर भारत का अपना बड़ा बाजार है और यही वजह है कि भारत की अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार नियंत्रण में रख पा रही है.