रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले के कैथा गांव में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर रिश्तेदारों ने मारपीट की. इसके बाद परिजनों ने महिला को मैला खिलाने के बाद गांव छोड़ने की चेतावनी दी. इसको लेकर महिला ने रामगढ़ थाने में परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पीड़ित महिला ने बताया कि मंगलवार देर रात गांव के 3 व्यक्ति लोचन महतो, रूपलाल महतो आनंद महतो सहित 2 महिलाएं पीड़ित के घर पहुंचीं. महिला के दरवाजा खोलते ही सभी आरोपी उसे डायन बोलकर पीटने लगे. आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने महिला को मैला खिलाया.
इसके साथ ही आरोपियों ने पीड़ित महिला को कहा कि तुम घर के लोगों को खा रही हो. कभी बिल्ली बनकर आती हो, तो कभी कुत्ता बनकर आती हो. तुम्हारे रहने से यहां सब बर्बाद हो रहा है. इसलिए तुमको यह गांव छोड़ना होगा. अगर तुमने गांव नहीं छोड़ा तो तुमको जान से हाथ धोना होगा. पीड़ित महिला ने बताया कि सभी आरोपी उसके रिश्तेदार हैं. सभी लोग जमीन हड़पने की नीयत से उसे डायन बताकर इस तरह की हरकत कर रहे हैं.
पढ़ें- हमीरपुर: हथौड़े से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या
पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 323, 341, 506 डायन बिसाही अधिनियम के तहत सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. हालांकि अभी सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं.