ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा में महिलाओं ने चौकी प्रभारी को पीटा, वीडियो वायरल - women beaten police in kangra

कांगड़ा जिले के डाडासीबा में स्थानीय महिलााओं द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी को पीटने का मामला सामने आया है. चौकी प्रभारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि पुलिस एक व्यक्ति की हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ नहीं रही है. वहीं, देहरा के डीएसपी ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की बात कही है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

कांगड़ा में महिलाओं ने चौकी प्रभारी को पीटा
कांगड़ा में महिलाओं ने चौकी प्रभारी को पीटा
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:20 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में देहरा थाना के अंतर्गत डाडासीबा में स्थानीय महिलाओं ने पुलिस चौकी प्रभारी की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कांगड़ा में महिलाओं ने चौकी प्रभारी को पीटा

दरअसल, डाडासीबा पुलिस चौकी के अंतर्गत टिप्परी ग्राम पंचायत के लुसियार गांव में एक मकान की छत पर सुरजीत कुमार (35) का शव मिला था.

जानकारी के मुताबिक, मृतक के कान में हल्का सा खून व बाईं आंख में चोट का निशान साफ दिखाई देना अपने आप में कई बडे़ सवाल खडे़ कर रहा है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिससे नाराज महिलाओं ने चौकी प्रभारी की पिटाई कर दी.

कांगड़ा में महिलाओं ने चौकी प्रभारी को पीटा

महिलाओं का कहना है कि पुलिस मृतक के दोषियों को हिरासत में नहीं ले रही है. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ डाडासीबा बाजार में जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजन उनके बेटे के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं और कई घंटों तक सड़क पर धरना दिया. इस दौरान हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराना पड़ा.

बता दें कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुरजीत कुमार की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या है. परिजनों का कहना है कि मृतक की पत्नी ने क्षेत्र के किसी व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी बेहरमी से हत्या की है.

परिजनों का आरोप है कि मृतक सुरजीत कुमार के सात साल के बेटे ने इस बारे में जानकारी दी है कि उसकी मां और किसी अन्य व्यक्ति ने सुरजीत कुमार की बेरहमी से पिटाई की थी.

मामले पर देहरा के डीएसपी ने कहा कि पुलिस दोषियों को जल्द हिरासत में लेगी. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में देहरा थाना के अंतर्गत डाडासीबा में स्थानीय महिलाओं ने पुलिस चौकी प्रभारी की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कांगड़ा में महिलाओं ने चौकी प्रभारी को पीटा

दरअसल, डाडासीबा पुलिस चौकी के अंतर्गत टिप्परी ग्राम पंचायत के लुसियार गांव में एक मकान की छत पर सुरजीत कुमार (35) का शव मिला था.

जानकारी के मुताबिक, मृतक के कान में हल्का सा खून व बाईं आंख में चोट का निशान साफ दिखाई देना अपने आप में कई बडे़ सवाल खडे़ कर रहा है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिससे नाराज महिलाओं ने चौकी प्रभारी की पिटाई कर दी.

कांगड़ा में महिलाओं ने चौकी प्रभारी को पीटा

महिलाओं का कहना है कि पुलिस मृतक के दोषियों को हिरासत में नहीं ले रही है. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ डाडासीबा बाजार में जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजन उनके बेटे के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं और कई घंटों तक सड़क पर धरना दिया. इस दौरान हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराना पड़ा.

बता दें कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुरजीत कुमार की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या है. परिजनों का कहना है कि मृतक की पत्नी ने क्षेत्र के किसी व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी बेहरमी से हत्या की है.

परिजनों का आरोप है कि मृतक सुरजीत कुमार के सात साल के बेटे ने इस बारे में जानकारी दी है कि उसकी मां और किसी अन्य व्यक्ति ने सुरजीत कुमार की बेरहमी से पिटाई की थी.

मामले पर देहरा के डीएसपी ने कहा कि पुलिस दोषियों को जल्द हिरासत में लेगी. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.