ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : वर्धा में महिला प्रोफेसर को जलाकर मारने की कोशिश

महाराष्ट्र के वर्धा में महिला को जलाकर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का शरीर 40 प्रतिशत जल चुका है. मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. जानें पूरा विवरण...

etv bharat
प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:36 AM IST

नागपुर : महाराष्ट्र के वर्धा जिले से जघन्य वारदात की खबर है. इस मामले में एक महिला प्रोफेसर को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. आरोपी शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

दरअसल, पीड़िता सोमवार को वर्धा के हिंगन घाट तालुका क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज में पढ़ाने जा रही थी.

स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही पीड़िता पर उससे एकतरफा प्यार करने वाले आशिक विकेश नगराड़े ने अचानक हमला कर दिया.

जानकारी के मुताबिक विकेश नगराड़े ने पीड़िता के मुंह पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पीड़िता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को नागपुर में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता का शरीर 40 फीसदी जल चुका है, और उसकी आवाज और आंखे जाने का खतरा है.

स्थानीय अदालत ने आरोपी विकेश नगराड़े को रिमांड पर भेज दिया है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को हिंगन घाट में विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी देखें : महाराष्ट्र में युवक ने एकतरफा प्यार में महिला को पेट्रोल से जलाया

जानकारी के मुताबिक लगभग 10 हजार से ज्यादा लोगों ने वहां के तहसीलदार से मुलाकात कर आरोपी को फांसी देने की मांग की है.

नागपुर : महाराष्ट्र के वर्धा जिले से जघन्य वारदात की खबर है. इस मामले में एक महिला प्रोफेसर को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. आरोपी शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

दरअसल, पीड़िता सोमवार को वर्धा के हिंगन घाट तालुका क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज में पढ़ाने जा रही थी.

स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही पीड़िता पर उससे एकतरफा प्यार करने वाले आशिक विकेश नगराड़े ने अचानक हमला कर दिया.

जानकारी के मुताबिक विकेश नगराड़े ने पीड़िता के मुंह पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पीड़िता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को नागपुर में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता का शरीर 40 फीसदी जल चुका है, और उसकी आवाज और आंखे जाने का खतरा है.

स्थानीय अदालत ने आरोपी विकेश नगराड़े को रिमांड पर भेज दिया है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को हिंगन घाट में विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी देखें : महाराष्ट्र में युवक ने एकतरफा प्यार में महिला को पेट्रोल से जलाया

जानकारी के मुताबिक लगभग 10 हजार से ज्यादा लोगों ने वहां के तहसीलदार से मुलाकात कर आरोपी को फांसी देने की मांग की है.

Intro:हिंगणघाट येथील तरुणी जळीत प्रकरणातील पीडित तरुणींची प्रकृती चिंताजनक असून पुढील 72 तास तिच्यासाठी महत्वाचे असल्याचं तिच्यावर उपचार करणाऱ्या डॉक्टरांनी माहिती दिली... असे असले तरी कालपेक्षा या पीडित तरुणीच्या प्रकृतीत किंचित सुधारणा असल्याचंही डॉक्टरांनी सांगितले...
Body:या पीडित तरुणीच्या तोंडाला व श्वसन नलिकेला गंभीर ईजा झाल्याने कृत्रिमरीत्या श्वास सुरू केला आहे... त्वचेचे पाचही थर जळाल्याने जंतू संसर्ग होण्याचा धोका आहे... परंतु या जंतू संसर्गाबाबत येत्या 1-2 दिवसात माहिती पडेल... अशात ऑक्सिजन ची मात्रा वाढवली असून तज्ञ डॉक्टरांची चमू या पीडित तरुणीवर लक्ष ठेऊन असल्याची माहिती रुग्णालय प्रशासनाने दिली...


बाईट -- डॉ दर्शन रेवनवार (डॉक्टर)
बाईट -- डॉ राजेश अटल (डॉक्टर )

Conclusion:null
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.