हैदराबाद : देशभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दी है. इस दौरान लोगों को समास्या न हो इसके लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें में भी काम कर रही है. इसी कड़ी में तेलंगाना सरकार मजूदरों को 1500 रुपये कोरोना सहायता के रूप में दे रही है. सोमवार को राज्य के रंगारेड्डी जिले में कोरोना सहायता राशि लेने के लिए एक महिला लाइन में खड़ी थी. इस दौरान वह भूख से गिर पड़ी और मिट्टी खाने लगी. महिला को गिरते देखकर आस-पास लोग पहुंच गए और महिला को छांव में ले गए.
बता दें कि यह लाइन रंगारेड्डी जिले के वनस्थलीपुरम डाकघर के सामने लगी थी. डाकघर के सामने सुबह पांच बजे से मुआवजा लेने के लिए लाइन लग जाती है. यह लाइन उन लोगों की है, जिन लाभार्थियों के पास बैंक खाता नहीं है.
यह जिला रेड जोन में हैं और इस इलाके को भी कंटेनमेंट जोन घोषित है. इसके बावजूद लंबी लाइन लगी थी.