अमरावती : आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक महिला किसान ने मचावाराम तहसील ऑफिस में ताला लगा दिया. कर्मचारी कार्यालय के अंदर ही बंद रहे. महिला किसान लक्ष्मी का आरोप है कि उसने 11 मई को जमीन की मापी के लिए आवेदन किया था.
आवेदन देने के बाद वह कई बार ऑफिस गई. आवेदन का जवाब न मिलने और अधिकारियों के व्यवहार से वह तंग आ गई थी. लक्ष्मी की मांग थी कि उसकी जमीन को पंजीकरण के अनुसार क्षेत्र में दिखाया जाए. वह कहती हैं कि जब तक न्याय नहीं होगा, वह ताला नहीं खोलेंगी.