गुरदासपुर: लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी ने अभिनेता सनी देओल को भी उम्मीदवार बनाया है. आज गुरदासपुर में रोड शो के दौरान उनके साथ गाड़ी पर बैठी महिला ने उन्हें अचानक किस कर लिया.
दरअसल, सनी देओल को बीजेपी ने पंजाब के गुरदासपुर संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. आज वे चुनाव प्रचार के दौरान एक रोड शो कर रहे थे.
इसी बीच सनी के साथ गाड़ी पर बैठी महिला ने अचानक सनी को चूम लिया. इससे आस-पास मौजूद समर्थक अवाक रह गए.
घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि किस करने के बाद महिला गाड़ी से नीचे उतर जाते हैं. इस दौरान सनी देओल उन्हें सहारा देते भी दिखे.
ये भी पढ़ें:निरहुआ के बाद रवि किशन को टिकट, गोरखपुर से ठोकेंगे ताल
बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 कई पार्टियों ने फिल्मी सितारों पर दांव लगाया है. अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और रवि किशन के बाद सनी दओल को बीजेपी से टिकट मिलना इसी का एक हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: BJP ने सनी देओल को गुरदासपुर सीट से टिकट दिया
इससे पहले भी कई फिल्मी सितारे बीजेपी की टिकट पर निर्वाचित हो चुके हैं. इसमें हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना जैसे दिग्गज शामिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब से लड़ेंगे चुनाव
पिछले दिनों में कांग्रेस पार्टी ने मुंबई में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को टिकट दिया है. बीजेपी से अलग होकर कांग्रेस में शामिल होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा को समाजवादी पार्टी ने लखनऊ संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.