ETV Bharat / bharat

वज्रपात से महिला की मौत, नदी ने बढ़ाई परेशानी - चतरा में वज्रपात से मौत

झारखंड के चतरा में वज्रपात के कारण एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वज्रपात से महिला की मौत
वज्रपात से महिला की मौत
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 6:08 PM IST

रांची : झारखंड के चतरा जिले के सुदूरवर्ती कुंदा प्रखंड में निर्माणाधीन पीएम आवास पर हुए वज्रपात में जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसकी बेटी बाल-बाल बच गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शव को अस्पताल भेजने में हुई परेशानी
सिकीदाग पंचायत के कोजरम गांव में वज्रपात से ललेश गंझू की पत्नी कौशल्या देवी की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने परिजनों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, लेकिन शव को अस्पताल भेजने में भी परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

वज्रपात से महिला की मौत

रास्ते में पड़ने वाले बगैर पुल की नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण गांव तक गाड़ी नहीं पहुंची. ऐसे में मृतका के पति और देवर ने शव को चारपाई पर रख कर दो किलोमीटर पैदल चल कर मुख्य सड़क तक शव को पहुंचाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.

यह भी पढ़ें- हाथरस पहुंचे 'आप' सांसद संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही

ग्रामीणों ने बताया कि कई माह से नदी पर बन रहे पुल निर्माण का कार्य बंद हैं. गांव के लोग जान जोखिम में डालकर नदी से आना-जाना करते हैं. इधर, मुखिया ने पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दिए जाने वाली हर योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

रांची : झारखंड के चतरा जिले के सुदूरवर्ती कुंदा प्रखंड में निर्माणाधीन पीएम आवास पर हुए वज्रपात में जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसकी बेटी बाल-बाल बच गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शव को अस्पताल भेजने में हुई परेशानी
सिकीदाग पंचायत के कोजरम गांव में वज्रपात से ललेश गंझू की पत्नी कौशल्या देवी की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने परिजनों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, लेकिन शव को अस्पताल भेजने में भी परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

वज्रपात से महिला की मौत

रास्ते में पड़ने वाले बगैर पुल की नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण गांव तक गाड़ी नहीं पहुंची. ऐसे में मृतका के पति और देवर ने शव को चारपाई पर रख कर दो किलोमीटर पैदल चल कर मुख्य सड़क तक शव को पहुंचाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.

यह भी पढ़ें- हाथरस पहुंचे 'आप' सांसद संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही

ग्रामीणों ने बताया कि कई माह से नदी पर बन रहे पुल निर्माण का कार्य बंद हैं. गांव के लोग जान जोखिम में डालकर नदी से आना-जाना करते हैं. इधर, मुखिया ने पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दिए जाने वाली हर योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.