लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो के सामने आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला की सिविल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
मंगलवार को महराजगंज से आई महिला ने भाजपा मुख्यालय के गेट नंबर-दो पर आत्मदाह किया था. इसके बाद महिला को गंभीर हालात में लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बर्न विभाग में महिला का इलाज चल रहा था. बुधवार शाम करीब सात बजकर 15 मिनट पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले में लखनऊ पुलिस ने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल सुखदेव प्रसाद के बेटे और कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक को हिरासत में ले लिया है. महराजगंज पुलिस के इनपुट पर लखनऊ पुलिस ने आलोक को हिरासत में ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर आलोक की लोकेशन मिल रही थी. इसके साथ ही पुलिस की तस्दीक में यह भी सामने आया है कि आलोक उक्त महिला के संपर्क में भी था.आरोप है कि आलोक प्रसाद ने कल यानी मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर आत्मदाह करने आई महिला को उकसाया था. इसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह आलोक प्रसाद को उनके आवास से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
यह था मामला : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो के सामने महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह किया था. महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाई थी. महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. कमिशनरेट पुलिस की सक्रियता से महिला की जान बच गई थी.
महराजगंज के रहने वाले अखिलेश तिवारी से इस महिला की शादी हुई थी. कुछ समय के बाद महिला का तलाक हो गया. इसके बाद महिला ने धर्म परिवर्तन करके आसिफ नाम के युवक से शादी कर ली. शादी के बाद आसिफ सउदी चला गया. इसके बाद आसिफ के परिजन लगातार महिला को प्रताड़ित करते थे.
पढ़ें- यूपी : भाजपा मुख्यालय के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने भाजपा कार्यालय के पास ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां महिला की बुधवार शाम मौत हो गई.