नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फिलहाल लोगों को सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग ने भी ये साफ कर दिया है कि 29 दिसंबर से पहले लोगों को राहत नहीं मिलेगी.
हवाओं का बदलेगा रुख
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 29 दिसंबर के बाद से एक नई वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजधानी दिल्ली में बह रही हवाओं का रुख बदलेगा. अभी उत्तर पश्चिमी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं की जगह 29 दिसंबर में के बाद यहां पूर्वी हवाएं आएंगी. यह हवाएं गर्म होंगी और तापमान को बढ़ा देंगी.
बदलेगा मौसम का मिजाज
30 और 31 दिसंबर के आसपास बारिश होने की संभावना है. इससे पहले राजधानी दिल्ली का मौसम थोड़ा गर्म हो जाएगा. हालांकि इस दौरान भी यहां अच्छी ठंड रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो यहां पर अधिकतम तापमान में थोड़ा बदलाव आएगा लेकिन न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच जाएगा.
अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल में भी सर्दी का सितम जारी रहेगा. इससे पहले बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया वहीं यहां का अधिकतम तापमान 12.7 डिग्री सामान्य से 9 डिग्री कम है.