ETV Bharat / bharat

मोदी की जीत को संघ नेता ने बताया गांधी का पुनर्जन्म, कहा- अल्पसंख्यक मुख्य धारा में लौटे

author img

By

Published : May 25, 2019, 3:26 PM IST

Updated : May 25, 2019, 3:44 PM IST

संघ के वरिष्ठ प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने भाजपा की प्रचंड जीत और मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने को देश में गांधी का पुनर्जन्म बताया है.

पीएम मोदी.

नई दिल्ली: संघ के वरिष्ठ प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने भाजपा की प्रचंड जीत और मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने को देश में गांधी का पुनर्जन्म बताया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए संघ प्रचारक ने कहा कि इस चुनाव में ये सिद्ध हो गया है कि लोगों ने जाति, धर्म-संप्रदाय से ऊपर उठ कर वोट किया है और यही उनके मुहिम की सफलता है.

भोपाल में साध्वी प्रज्ञा की जीत के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ये गांधी के हत्यारों की जीत है और गांधीवादी विचारधारा की हार है . इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा है कि दिग्विजय सिंह कुंठा में ऐसी बातें कर रहे हैं. गांधी के आत्मा की हत्या तो तभी हो गई थी जब कांग्रेस और नेहरू की वजह से देश का विभाजन हुआ था. इस चुनाव के बाद तो गांधी का पुनर्जन्म हुआ है.

इंद्रेश कुमार का बयान.

इंद्रेश कुमार ने मोदी की प्रचंड जीत को सभी धर्म समुदाय के साथ एक कार्यक्रम के जरिये मनाया. आरएसएस नेता का कहना था कि इस कार्यक्रम से भी उनका यही संदेश है कि जिस तरह से मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करती है उसी तरह अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी अब मुख्यधारा में आ रहे हैं.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: EC ने उम्मीदवारों के जीत की सूची राष्ट्रपति को सौंपी

बता दें कि लोकसभा चुनाव के कई महीनों पहले से ही इंद्रेश कुमार देश के अलग-अलग हिस्सों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच जा कर मोदी के लिये समर्थन जुटाने की मुहिम चला रहे थे. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जरिये इंद्रेश लगातार मुसलमानों के बीच अपनी पैठ बना कर संघ और अल्पसंख्यक समाज के बीच की खाई को भरने की कवायद में लगे रहे हैं.

इस तरह के कार्यक्रमों से भी कहीं न कहीं वो यही संदेश देना चाहते हैं.

नई दिल्ली: संघ के वरिष्ठ प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने भाजपा की प्रचंड जीत और मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने को देश में गांधी का पुनर्जन्म बताया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए संघ प्रचारक ने कहा कि इस चुनाव में ये सिद्ध हो गया है कि लोगों ने जाति, धर्म-संप्रदाय से ऊपर उठ कर वोट किया है और यही उनके मुहिम की सफलता है.

भोपाल में साध्वी प्रज्ञा की जीत के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ये गांधी के हत्यारों की जीत है और गांधीवादी विचारधारा की हार है . इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा है कि दिग्विजय सिंह कुंठा में ऐसी बातें कर रहे हैं. गांधी के आत्मा की हत्या तो तभी हो गई थी जब कांग्रेस और नेहरू की वजह से देश का विभाजन हुआ था. इस चुनाव के बाद तो गांधी का पुनर्जन्म हुआ है.

इंद्रेश कुमार का बयान.

इंद्रेश कुमार ने मोदी की प्रचंड जीत को सभी धर्म समुदाय के साथ एक कार्यक्रम के जरिये मनाया. आरएसएस नेता का कहना था कि इस कार्यक्रम से भी उनका यही संदेश है कि जिस तरह से मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करती है उसी तरह अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी अब मुख्यधारा में आ रहे हैं.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: EC ने उम्मीदवारों के जीत की सूची राष्ट्रपति को सौंपी

बता दें कि लोकसभा चुनाव के कई महीनों पहले से ही इंद्रेश कुमार देश के अलग-अलग हिस्सों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच जा कर मोदी के लिये समर्थन जुटाने की मुहिम चला रहे थे. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जरिये इंद्रेश लगातार मुसलमानों के बीच अपनी पैठ बना कर संघ और अल्पसंख्यक समाज के बीच की खाई को भरने की कवायद में लगे रहे हैं.

इस तरह के कार्यक्रमों से भी कहीं न कहीं वो यही संदेश देना चाहते हैं.

Intro:संघ के वरिष्ठ प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने भाजपा की प्रचंड जीत और मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने को देश में गांधी का पुनर्जन्म बताया है ।
ETV Bharat से बातचीत करते हुए संघ प्रचारक ने कहा कि इस चुनाव में ये सिद्ध हो गया है कि लोगों ने जाती, धर्म-सम्प्रदाय से ऊपर उठ कर वोट किया और यही उनके मुहिम की सफलता है ।
भोपाल में साध्वी प्रज्ञा की जीत के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ये गांधी के हत्यारों की जीत है और गांधीवादी विचारधारा की हार है । इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा है कि दिग्विजय सिंह कुंठा में ऐसी बातें कर रहे हैं । गांधी के आत्मा की हत्या तो तभी हो गई थी जब कांग्रेस और नेहरू की वजह से देश का विभाजन हुआ था । इस चुनाव के बाद तो गांधी का पुनर्जन्म हुआ है ।


Body:इंद्रेश कुमार ने मोदी की प्रचंड जीत को सभी धर्म समुदाय के साथ एक कार्यक्रम के जरिये मनाया । आरएसएस नेता का कहना था कि इस कार्यक्रम से भी उनका यही संदेश है कि जिस तरह से मोदी सरकार सबका साथ , सबका विकास की बात करती है उसी तरह अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी अब मुख्यधारा में आ रहे हैं ।
बता दें कि लोकसभा चुनाव कई महीनों पहले से ही इंद्रेश कुमार देश के अलग अलग हिस्सों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच जा कर मोदी के लिये समर्थन जुटाने की मुहिम चला रहे थे । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जरिये इंद्रेश लगातार मुसलमानों के बीच अपनी पैठ बना कर संघ और अल्पसंख्यक समाज के बीच की खाई को भरने की कवायद में लगे रहे हैं ।
इस तरह के कार्यक्रमों से भी कहीं न कहीं वो यही संदेश देना चाहते हैं ।


Conclusion:
Last Updated : May 25, 2019, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.