ETV Bharat / bharat

राजस्थान में लोक सेवा आयोग सदस्य बनीं कुमार विश्वास की पत्नी - कुमार विश्वास की पत्नी .

प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा को राजस्थान आरपीएससी का सदस्य बनाया गया है. इसके बाद भाजपा इस नियुक्ति पर सवाल उठा रही है. कहा जा रहा है कि मंजू शर्मा को RPSC का सदस्य बनाकर कांग्रेस ने कुमार विश्वास के लिए कांग्रेस पार्टी का रास्ता खोल दिया है.

कुमार विश्वास की पत्नी को RPSC सदस्य
कुमार विश्वास की पत्नी को RPSC सदस्य
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 9:34 PM IST

जयपुर : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के अध्यक्ष और सदस्यों के नामों की घोषणा की है. पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव को आरपीएससी (RPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा आरपीएससी सदस्य.

हाल ही में उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया था. बुधवार को उन्होंने डीजीपी का पद छोड़ा और इसी दिन आरपीएससी अध्यक्ष का पद संभाल लिया. यादव के अलावा आरपीएससी के चार सदस्यों के नामों की भी घोषणा कर दी गई है. डॉक्टर मंजू शर्मा के अलावा आरपीएससी अन्य तीन सदस्यों में बाबूलाल कटारा, डॉ. संगीता आर्य और जसवंत राठी के नाम शामिल हैं.

कुमार विश्वास की पत्नी के नाम पर राजनीति

इस चार नामों में सबसे अधिक चौंकाने वाला नाम डॉ. मंजू शर्मा का सामने आया है. यह देश के मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉक्टर कुमार विश्वास की पत्नी हैं. सवाल उठता है कि आखिर कुमार विश्वास की पत्नी पर राजस्थान सरकार एकाएक मेहरबान कैसे हो गई? जबकि कुमार विश्वास को कांग्रेस पार्टी को लगातार कोसते रहे हैं. इतना ही नहीं वह राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव तक लड़ चुके हैं.

डॉ. कुमार विश्वास का ट्वीट.
डॉ. कुमार विश्वास का ट्वीट.

दरअसल, इस कदम के पीछे कांग्रेस पार्टी की भविष्य को लेकर खास योजना है. सूत्र तो यहां तक कह रहे हैं कि यह सब दिल्ली आलाकमान के इशारे पर हुआ है. यह निर्णय ऐसे ही नहीं लिया गया है बल्कि राजनीतिक तराजू में अच्छे से इस फैसले को तोला और परखा गया है.

राहुल गांधी पर किया गया कुमार विश्वास का व्यंग्य

कुमार विश्वास ने राहुल गांधी को लेकर एक व्यंग्य किया था, जिसकी देशभर में काफी चर्चा हुई थी. कुमार के इस व्यंग्य को आधार बनाकर आज तक कांग्रेस के विरोधी राहुल गांधी पर इस व्यंग्य का इस्तेमाल करते हैं.

कांग्रेस के एक तीर से दो निशाने

सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी के इशारे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुमार विश्वास की पत्नी डॉक्टर मंजू शर्मा को आरपीएससी का सदस्य बनाया है. कहा जा रहा है कि मंजू शर्मा तो एक रास्ता है, लेकिन इनके जरिए कांग्रेस पार्टी ने कुमार विश्वास के लिए एक एंट्री गेट खोल दिया है.

आलाकमान की सोच यही होगी कि उसके पास भाजपा के खिलाफ ऐसा राष्ट्रीय चेहरा हो जो, सीधा जनता से जुड़ाव रखता हो और उनसे उनकी भाषा में संवाद कर सके. हालांकि, इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि अगर कुमार विश्वास कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं भी होते हैं, तो वह अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी का सहयोग तो करेंगे ही. इसके साथ ही अब कुमार विश्वास की ओर से कोई नई बातें राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नहीं की जाएगी.

मंजू शर्मा का राजस्थान कनेक्शन

डॉक्टर मंजू शर्मा मूल रूप से अजमेर की ही रहने वाली हैं. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि आरपीएससी का मुख्यालय भी अजमेर ही है. मंजू ने राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी की थी. उन्होंने आरपीएससी की कॉलेज लेक्चरर की परीक्षा पास की थी और इसके बाद उन्होंने अलवर कॉलेज में बतौर प्रोफेसर ज्वाइन किया था.

वर्तमान में वे गाजियाबाद के गौतमबुद्ध नगर कॉलेज में पढ़ा रही हैं. जानकारी के अनुसार उन्होंने आठ महीने पूर्व वीआरएस के लिए आवेदन किया था. अब सरकार ने उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया है और उन्हें आरपीएससी का सदस्य नियुक्त किया है.

जयपुर : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के अध्यक्ष और सदस्यों के नामों की घोषणा की है. पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव को आरपीएससी (RPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा आरपीएससी सदस्य.

हाल ही में उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया था. बुधवार को उन्होंने डीजीपी का पद छोड़ा और इसी दिन आरपीएससी अध्यक्ष का पद संभाल लिया. यादव के अलावा आरपीएससी के चार सदस्यों के नामों की भी घोषणा कर दी गई है. डॉक्टर मंजू शर्मा के अलावा आरपीएससी अन्य तीन सदस्यों में बाबूलाल कटारा, डॉ. संगीता आर्य और जसवंत राठी के नाम शामिल हैं.

कुमार विश्वास की पत्नी के नाम पर राजनीति

इस चार नामों में सबसे अधिक चौंकाने वाला नाम डॉ. मंजू शर्मा का सामने आया है. यह देश के मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉक्टर कुमार विश्वास की पत्नी हैं. सवाल उठता है कि आखिर कुमार विश्वास की पत्नी पर राजस्थान सरकार एकाएक मेहरबान कैसे हो गई? जबकि कुमार विश्वास को कांग्रेस पार्टी को लगातार कोसते रहे हैं. इतना ही नहीं वह राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव तक लड़ चुके हैं.

डॉ. कुमार विश्वास का ट्वीट.
डॉ. कुमार विश्वास का ट्वीट.

दरअसल, इस कदम के पीछे कांग्रेस पार्टी की भविष्य को लेकर खास योजना है. सूत्र तो यहां तक कह रहे हैं कि यह सब दिल्ली आलाकमान के इशारे पर हुआ है. यह निर्णय ऐसे ही नहीं लिया गया है बल्कि राजनीतिक तराजू में अच्छे से इस फैसले को तोला और परखा गया है.

राहुल गांधी पर किया गया कुमार विश्वास का व्यंग्य

कुमार विश्वास ने राहुल गांधी को लेकर एक व्यंग्य किया था, जिसकी देशभर में काफी चर्चा हुई थी. कुमार के इस व्यंग्य को आधार बनाकर आज तक कांग्रेस के विरोधी राहुल गांधी पर इस व्यंग्य का इस्तेमाल करते हैं.

कांग्रेस के एक तीर से दो निशाने

सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी के इशारे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुमार विश्वास की पत्नी डॉक्टर मंजू शर्मा को आरपीएससी का सदस्य बनाया है. कहा जा रहा है कि मंजू शर्मा तो एक रास्ता है, लेकिन इनके जरिए कांग्रेस पार्टी ने कुमार विश्वास के लिए एक एंट्री गेट खोल दिया है.

आलाकमान की सोच यही होगी कि उसके पास भाजपा के खिलाफ ऐसा राष्ट्रीय चेहरा हो जो, सीधा जनता से जुड़ाव रखता हो और उनसे उनकी भाषा में संवाद कर सके. हालांकि, इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि अगर कुमार विश्वास कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं भी होते हैं, तो वह अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी का सहयोग तो करेंगे ही. इसके साथ ही अब कुमार विश्वास की ओर से कोई नई बातें राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नहीं की जाएगी.

मंजू शर्मा का राजस्थान कनेक्शन

डॉक्टर मंजू शर्मा मूल रूप से अजमेर की ही रहने वाली हैं. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि आरपीएससी का मुख्यालय भी अजमेर ही है. मंजू ने राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी की थी. उन्होंने आरपीएससी की कॉलेज लेक्चरर की परीक्षा पास की थी और इसके बाद उन्होंने अलवर कॉलेज में बतौर प्रोफेसर ज्वाइन किया था.

वर्तमान में वे गाजियाबाद के गौतमबुद्ध नगर कॉलेज में पढ़ा रही हैं. जानकारी के अनुसार उन्होंने आठ महीने पूर्व वीआरएस के लिए आवेदन किया था. अब सरकार ने उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया है और उन्हें आरपीएससी का सदस्य नियुक्त किया है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.