बेंगलुरु : देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वायरस के चलते लोग सतर्कता बरत रहे हैं. आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं. दरअसल, आगरा की एक महिला अपने पति के साथ इटली से हनीमून मनाकर वापस बेंगलुरु लौटी थी, लेकिन एयरपोर्ट पर पति में वायरस की पुष्टि होने के बाद महिला उसे छोड़कर आगरा जा पहुंची.
दरअसल, पति के संक्रमित पाए जाने के बाद महिला को भी आइसोलेशन पर रखा गया, लेकिन महिला आइसोलेशन से बाहर निकली और दिल्ली होते हुए ट्रेन से आगरा जा पहुंची. महिला परिवार के आठ सदस्यों के साथ रह रही थी. इन सभी को आइसोलेट करनी की बात की गई तो उन्होंने इनकार कर दिया. बाद में पुलिस की सहायता से परिवार के सदस्यों को क्वॉरंटाइन किया जा सका.
-
कोरोना से ग्रसित महिला स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा घेरे से भागकर बंगलोर से दिल्ली आई, फिर ट्रेन से आगरा गई. इस दौरान कितने लोगों को इंफ़ेक्शन दे दिया होगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) March 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अगर ऐसे लोगों का ये रवैया होगा तो फिर डॉक्टर तो क्या भगवान भी नहीं बचा सकता. https://t.co/eHU6SCQV00
">कोरोना से ग्रसित महिला स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा घेरे से भागकर बंगलोर से दिल्ली आई, फिर ट्रेन से आगरा गई. इस दौरान कितने लोगों को इंफ़ेक्शन दे दिया होगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) March 14, 2020
अगर ऐसे लोगों का ये रवैया होगा तो फिर डॉक्टर तो क्या भगवान भी नहीं बचा सकता. https://t.co/eHU6SCQV00कोरोना से ग्रसित महिला स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा घेरे से भागकर बंगलोर से दिल्ली आई, फिर ट्रेन से आगरा गई. इस दौरान कितने लोगों को इंफ़ेक्शन दे दिया होगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) March 14, 2020
अगर ऐसे लोगों का ये रवैया होगा तो फिर डॉक्टर तो क्या भगवान भी नहीं बचा सकता. https://t.co/eHU6SCQV00
कोरोना का कहर : देश में अब तक 83 मामलों की पुष्टि, दो की मौत
महिला की फरवरी में शादी हुई थी. दोनों नवविवाहित इटली हनीमून के लिए गए थे. इटली से लौटे तो सात मार्च को उसके पति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला. अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ने महिला को वायरस की संदिग्ध मरीज बताया था जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी हरकत में आए.