ETV Bharat / bharat

राजद का सवाल, नीतीश के नवरत्नों में अपराधी और भ्रष्टाचारी ही क्यों ? - rjd asked nitish kumar

राजद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूछा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नवरत्नों में अपराधी और भ्रष्टाचारी ही क्यों है.

राजद का निशाना
राजद का निशाना
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 6:30 PM IST

पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए रविवार को सवाल किया. उसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री के नवरत्नों में अपराधी और भ्रष्टाचारी ही क्यों है और इनके मंत्रियों को भ्रष्टाचार बड़ी बात क्यों नहीं लगती है? राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुकुट मणि, जद(यू) के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है.

राजद नेता ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें एक पत्रकार द्वारा इस बारे में सवाल पूछे जाने पर अशोक चौधरी को यह कहते देखा गया कि उच्च न्यायालय ने इस मामले को खारिज किया और उच्चतम न्यायालय में उनके पक्ष को नहीं सुना गया है और जब तारीख आयेगी, तब वह अपना पक्ष रखेंगे, इसमें क्या बड़ी बात है.

बहरहाल, तेजस्वी ने कहा कि इनकी निष्कपटता देखिए. कहते हैं बीवी का भ्रष्टाचार कोई बड़ी बात नहीं. राजद ने अधिकारिेक ट्वीट में सवाल किया कि नीतीश के नवरत्नों में सभी अपराधी और भ्रष्टाचारी ही क्यों है ? पार्टी ने कहा कि इनके मंत्रियों से करोड़ों के भ्रष्टाचार पर सवाल पूछो, तो कहते हैं कि भ्रष्टाचार बड़ी बात नहीं.

पढ़ें- बिहार : गया में 10 लाख का इनामी नक्सल कमांडर ढेर, 2 नागरिक भी मारे गए

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि नीतीश सरकार के 14 में से 8 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. खबरदार अगर कोई नैतिकता, सुशासन और लोकलाज की बात करेगा. उन्होंने कहा था कि बदलाव के जनादेश के विपरीत अनैतिक सरकार बनाते ही नीतीश कुनार ने रोजी-रोटी जैसे सकारात्मक मुद्दों को छोड़ नकारात्मकता को गले लगा लिया है.

पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए रविवार को सवाल किया. उसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री के नवरत्नों में अपराधी और भ्रष्टाचारी ही क्यों है और इनके मंत्रियों को भ्रष्टाचार बड़ी बात क्यों नहीं लगती है? राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुकुट मणि, जद(यू) के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है.

राजद नेता ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें एक पत्रकार द्वारा इस बारे में सवाल पूछे जाने पर अशोक चौधरी को यह कहते देखा गया कि उच्च न्यायालय ने इस मामले को खारिज किया और उच्चतम न्यायालय में उनके पक्ष को नहीं सुना गया है और जब तारीख आयेगी, तब वह अपना पक्ष रखेंगे, इसमें क्या बड़ी बात है.

बहरहाल, तेजस्वी ने कहा कि इनकी निष्कपटता देखिए. कहते हैं बीवी का भ्रष्टाचार कोई बड़ी बात नहीं. राजद ने अधिकारिेक ट्वीट में सवाल किया कि नीतीश के नवरत्नों में सभी अपराधी और भ्रष्टाचारी ही क्यों है ? पार्टी ने कहा कि इनके मंत्रियों से करोड़ों के भ्रष्टाचार पर सवाल पूछो, तो कहते हैं कि भ्रष्टाचार बड़ी बात नहीं.

पढ़ें- बिहार : गया में 10 लाख का इनामी नक्सल कमांडर ढेर, 2 नागरिक भी मारे गए

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि नीतीश सरकार के 14 में से 8 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. खबरदार अगर कोई नैतिकता, सुशासन और लोकलाज की बात करेगा. उन्होंने कहा था कि बदलाव के जनादेश के विपरीत अनैतिक सरकार बनाते ही नीतीश कुनार ने रोजी-रोटी जैसे सकारात्मक मुद्दों को छोड़ नकारात्मकता को गले लगा लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.