हैदराबाद: हैदराबाद स्थित नेहरू प्राणी उद्यान में नियोप्लास्टिक ट्यूमर के कारण एक सफेद बाघ की मौत हो गई. चिड़ियाघर के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि इस बाघ का नाम किरन था, जो करीब आठ साल का था. उन्होंने बताया कि इसका जन्म चिड़ियाघर में ही हुआ था.
उन्होंने बताया कि दाहिनी तरफ निचले जबड़े में ट्यूमर हो गया था और चिड़िया घर की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती था.
किरन बद्री और समीरा नाम के बाघ और बाघिन का शावक था. बद्री रूद्र नाम के सफेद बाघ का शवक था. बद्री और रूद्र की भी इसी तरह के ट्यूमर से मौत हुई थी.
पढ़ें-महाराष्ट्र: बाघिन व दो शावकों को जहर देकर मारा, तीन गिरफ्तार