कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पहला मामला सामने आया है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.
संक्रमित, कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक वरिष्ठ अधिकारी का बेटा है, जो लंदन से लौटा था. कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए युवक का सुपर स्पेशियलिटी सेक्शन में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि युवक निगरानी में है. डॉक्टरों ने उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है.
जानकारी के अनुसार युवक 10 दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया था. आनुवांशिक विश्लेषण के दौरान यूके स्ट्रेन के होने का पता चला.
पढ़ें :- बेंगलुरु : मां-बेटी में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, अपार्टमेंट सील
बता दें कि यूनाइटेड किंगडम से भारत वापस आए 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए. वहीं देशभर में कई लोगों को म्यूटेशन वाले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सभी को आइसोलेशन में रखा गया है. उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.