ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा का निधन

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोमेन मित्रा का आज निधन हो गया. वह 78 साल के थे. बीते कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. उनको इलाज के लिए कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सोमेन मित्रा का निधन
सोमेन मित्रा का निधन
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 6:25 AM IST

Updated : Jul 30, 2020, 1:59 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोमेन मित्रा का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. वह 78 साल के थे. उन्होंने देर रात 1.30 बजे आखिरी सांस ली. वहीं उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था. लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

मित्रा को नियमित जांच के लिए पिछले सप्ताह कोलकाता में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, मित्रा आईसीयू में थे. किडनी संबंधी रोग के चलते उनके क्रिएटिनिन का स्तर अब भी बढ़ गया था. उनके हृदय की हालत भी कमजोर थी.

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी साझा की गई है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया, 'WBPCC प्रमुख सोमेन मित्रा ने कुछ देर पहले ही आखिरी सांसें ली हैं. इस अपार क्षति के बीच हमारी संवेदानाएं और प्रार्थना दादा के परिवार के साथ हैं.'

सीएम ममता बनर्जी सहित विभिन्न राजनीतिक नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया. सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया अनुभवी नेता सोमेन मित्रा के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. ममता ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की.

West Bengal Congress president Somen Mitra passes away
सीएम ममता बनर्जी का ट्वीट

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर कहा, 'दिग्गज नेता सोमेन मित्रा की मौत पर दुख हुआ. बंगाल हमेशा सार्वजनिक जीवन में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद करेगा. भगवान गतात्मा को शांति दें.'

West Bengal Congress president Somen Mitra passes away
राज्यपाल जगदीप धनखड़का ट्वीट

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और विपक्षी नेता अब्दुल मन्नान ने भी सोमेन मित्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी मंत्री सोवोंडेब चटर्जी ने भी सोमेन मित्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया.

अधीर चौधुरी ने शोक व्यक्त किया
राहुल सिन्हा ने जताया दुख
दिलीप घोष ने जताया दुख
अब्दुल मन्नान ने दुख जताया

कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोमेन मित्रा का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. वह 78 साल के थे. उन्होंने देर रात 1.30 बजे आखिरी सांस ली. वहीं उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था. लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

मित्रा को नियमित जांच के लिए पिछले सप्ताह कोलकाता में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, मित्रा आईसीयू में थे. किडनी संबंधी रोग के चलते उनके क्रिएटिनिन का स्तर अब भी बढ़ गया था. उनके हृदय की हालत भी कमजोर थी.

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी साझा की गई है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया, 'WBPCC प्रमुख सोमेन मित्रा ने कुछ देर पहले ही आखिरी सांसें ली हैं. इस अपार क्षति के बीच हमारी संवेदानाएं और प्रार्थना दादा के परिवार के साथ हैं.'

सीएम ममता बनर्जी सहित विभिन्न राजनीतिक नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया. सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया अनुभवी नेता सोमेन मित्रा के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. ममता ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की.

West Bengal Congress president Somen Mitra passes away
सीएम ममता बनर्जी का ट्वीट

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर कहा, 'दिग्गज नेता सोमेन मित्रा की मौत पर दुख हुआ. बंगाल हमेशा सार्वजनिक जीवन में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद करेगा. भगवान गतात्मा को शांति दें.'

West Bengal Congress president Somen Mitra passes away
राज्यपाल जगदीप धनखड़का ट्वीट

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और विपक्षी नेता अब्दुल मन्नान ने भी सोमेन मित्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी मंत्री सोवोंडेब चटर्जी ने भी सोमेन मित्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया.

अधीर चौधुरी ने शोक व्यक्त किया
राहुल सिन्हा ने जताया दुख
दिलीप घोष ने जताया दुख
अब्दुल मन्नान ने दुख जताया
Last Updated : Jul 30, 2020, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.