कोलकाता: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मई को धरने पर बैठेंगीं. ममता उत्तर 24 परगना की नैहाटी नगरपालिका पर धरना देंगी.
रिपोर्ट के अनुसार ममता, चुनाव के दौरान हुई हिंसा के कारण जो टीएमसी के कार्यकर्ता सड़क पर आ गए थे उनको समर्थन देने के लिए धरने पर बैठने वाली हैं.
बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में यह कहते हुए शामिल होने से मना कर दिया था कि भाजपा झूठ को प्रचारित कर रही है कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में बीजेपी के 54 कार्यकर्ताओं की मौत हुई है.
पढ़ें- ममता का आरोप, 'मुझे नीचा दिखाने की कोशिश, शपथ में नहीं जाऊंगी'
उन्होंने इस बात को नकारते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हुई हिंसा में जो हत्याएं हुई वो आपसी रंजिश और पारिवारिक झगड़े के कारण हुई.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'भाजपा के गुंडों द्वारा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को बेघर किए जाने के विरोध में हम कल नैहाटी नगरपालिका के बाहर धरना का आयोजन करेंगे. हमारी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी भी इसमें शामिल होंगी.'
इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने इसके लिए भाजपा के दावे का जिक्र किया कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा में भगवा पार्टी के 54 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. ममता ने इस दावे को भूठा करार दिया.
ममता की इस घोषणा के कुछ घंटों बाद यह फैसला किया गया.
इससे पहले मंगलवार को ममता ने इस बात की पुष्टि की थी कि वह 30 मई को मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगी.
नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण के दिन धरने पर बैठ कर ममता ने यह साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई राजनीतिक जंग अभी और लंबा चलेगी.