नई दिल्ली : देश की राजधानी में नवंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दियां पूरे जोर-शोर से दस्तक दे चुकी हैं. सुबह और शाम के वक्त से अलग अब दिन में भी लोगों को कंपकंपी महसूस होने लगी है. वहीं दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 10.8 डिग्री तक पहुंच गया है.
न्यूनतम तापमान 10.8
प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का दिन ठंडा था. न्यूनतम तापमान 10.8 दर्ज होने से अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम साफ रहा और लोगों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ी.
पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में शुरू हुआ मालाबार सैन्य अभ्यास का पहला चरण
सुबह के समय छाया रहेगा कोहरा
वहीं मंगलवार के पूर्वानुमान हैं कि यहां पर मौसम साफ ही रहेगा. सुबह के समय थोड़ा कोहरा देखने को मिला. विभाग का अनुमान है कि, यहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं अधिकतम के 30 डिग्री के आस-पास बने रहने की संभावनाएं हैं.