ETV Bharat / bharat

टिकैत का केंद्र को अल्टीमेटम, दो अक्टूबर तक जारी रहेगा आंदोलन

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:37 PM IST

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दो अक्टूबर के बाद ही आगे का प्रोग्राम बनाएंगे. लंबे समय से कृषि कानून रद्द कराने को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है. ऐसे में अब किसानों का विरोध प्रदर्शन काफी लंबा खिंचता जा रहा है. वहीं अब टिकैत के इस बयान के बाद कई मायने निकाले जा रहे हैं.

केंद्र को अल्टीमेटम
केंद्र को अल्टीमेटम

नई दिल्ली : किसान संगठनों ने कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को देशभर में चक्का जाम किया. दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बातें कहीं. टिकैत ने कहा कि जब तक कानून वापसी नहीं, घर वापसी नहीं. उन्होंने कहा कि हम दो अक्टूबर तक ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करेंगे, उसके बाद हम आगे का प्रोग्राम बनाएंगे.

कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है. दिन प्रतिदिन किसानों का प्रदर्शन लंबा खिंचता जा रहा है. ऐसे में राकेश टिकैत द्वारा दिए गए बयान के कई मायने निकल रहे हैं.

राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया

राकेश टिकैत ने मंच से अन्य किसानों को साफ शब्दों में कह दिया है, हम यहां से नहीं उठेंगे, जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं. टारगेट दो अक्टूबर तक है हमारा, उसके बाद आगे की रणनीति बनाएंगे. हालांकि, राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि हम सरकार के साथ बातचीत करने को तैयार हैं. सरकार को जब ठीक लगे बात कर ले, हमारा मंच भी वही है और पंच भी वही हैं.

राकेश टिकैत ने आगे एनजीटी पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली की सड़कों पर चार लाख ट्रैक्टर चले, उस दौरान एनजीटी का ऑफिस नहीं मिला कि किधर था? हम दिखाना चाहते हैं कि जो ट्रैक्टर हमारे खेत में चलता है वह दिल्ली के एनजीटी के ऑफिस पर भी चलेगा. अब एनजीटी ने नहीं पूछा कि 10 साल पहले के ट्रैक्टर कौन से चल रहे थे. आखिर इनका प्लान क्या है? 10 साल पुराने ट्रैक्टर को बंद करो, उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाओ.

पढ़ें : 73वां दिन : लुधियाना के चक्काजाम में नजर आया 'भिंडरावाले' का झंडा

राकेश टिकैत ने चेताते हुए कहा, 10 साल पुराना ट्रैक्टर भी चलेगा, दिल्ली की सड़कों पर 20 लाख आदमी थे, अगला टारगेट हमारा 40 लाख लोगों का है.

गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद से दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा है. हालांकि, टिकैत ने इस बात का भी जिक्र किया कि बॉर्डर पर पुलिस और जवानों का परिवार अपने बेटे की तस्वीर लेकर आंदोलन में बैठेगा.

दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में शनिवार को चक्का जाम किया गया, लेकिन दिल्ली की सीमा के अंदर चक्का जाम नहीं हुआ, वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अंदर भी चक्का जाम नहीं दिखा.

नई दिल्ली : किसान संगठनों ने कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को देशभर में चक्का जाम किया. दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बातें कहीं. टिकैत ने कहा कि जब तक कानून वापसी नहीं, घर वापसी नहीं. उन्होंने कहा कि हम दो अक्टूबर तक ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करेंगे, उसके बाद हम आगे का प्रोग्राम बनाएंगे.

कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है. दिन प्रतिदिन किसानों का प्रदर्शन लंबा खिंचता जा रहा है. ऐसे में राकेश टिकैत द्वारा दिए गए बयान के कई मायने निकल रहे हैं.

राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया

राकेश टिकैत ने मंच से अन्य किसानों को साफ शब्दों में कह दिया है, हम यहां से नहीं उठेंगे, जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं. टारगेट दो अक्टूबर तक है हमारा, उसके बाद आगे की रणनीति बनाएंगे. हालांकि, राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि हम सरकार के साथ बातचीत करने को तैयार हैं. सरकार को जब ठीक लगे बात कर ले, हमारा मंच भी वही है और पंच भी वही हैं.

राकेश टिकैत ने आगे एनजीटी पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली की सड़कों पर चार लाख ट्रैक्टर चले, उस दौरान एनजीटी का ऑफिस नहीं मिला कि किधर था? हम दिखाना चाहते हैं कि जो ट्रैक्टर हमारे खेत में चलता है वह दिल्ली के एनजीटी के ऑफिस पर भी चलेगा. अब एनजीटी ने नहीं पूछा कि 10 साल पहले के ट्रैक्टर कौन से चल रहे थे. आखिर इनका प्लान क्या है? 10 साल पुराने ट्रैक्टर को बंद करो, उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाओ.

पढ़ें : 73वां दिन : लुधियाना के चक्काजाम में नजर आया 'भिंडरावाले' का झंडा

राकेश टिकैत ने चेताते हुए कहा, 10 साल पुराना ट्रैक्टर भी चलेगा, दिल्ली की सड़कों पर 20 लाख आदमी थे, अगला टारगेट हमारा 40 लाख लोगों का है.

गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद से दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा है. हालांकि, टिकैत ने इस बात का भी जिक्र किया कि बॉर्डर पर पुलिस और जवानों का परिवार अपने बेटे की तस्वीर लेकर आंदोलन में बैठेगा.

दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में शनिवार को चक्का जाम किया गया, लेकिन दिल्ली की सीमा के अंदर चक्का जाम नहीं हुआ, वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अंदर भी चक्का जाम नहीं दिखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.