कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक सर्कुलर से इतना विवाद बढ़ा कि सरकार ने उसे वापस ले लिया. ममता बनर्जी ने इस सर्कुलर को पुराना बताया. उन्होंने कहा कि यह किसी ऐसे अधिकारी की गलती है, जिसे इस बारे में पता नहीं था. उसने गलती से इस सर्कुलर को जारी कर दिया.
दरअसल, इस सर्कुलर में वैसे स्कूलों में अलग डाइनिंग हॉल बनाए जाने की बात थी, जहां अधिकांश अल्पसंख्यक छात्र पढ़ते हैं.
राज्य सरकार की ओर से जारी सर्कुलर का विरोध भी शुरू हो गया था. हालांकि, कुछ देर पहले तक सरकार ने इसका बचाव किया. सीएम ममता बनर्जी का कहना था कि इसमें कुछ भी विवादास्पद नहीं है. उनके अनुसार जिन स्कूलों में 70 फीसदी छात्र अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं, वहां पर यह व्यवस्था अपनाई गई है.
इसमें अल्पसंख्यक विभाग के फंड का उपयोग किया जाना था. मिड डे मील स्कीम के लिए डाइनिंग हॉल बनाने की बात थी.
पढ़ें: लोकसभा- गृह मंत्री अमित शाह ने J-K में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का रखा प्रस्ताव, कांग्रेस का विरोध
मुख्यमंत्री की ओर से पहले ये बताया गया था कि अलग-अलग विभागों से पैसे लेकर इसे लागू किया जाएगा. उनके अनुसार इस स्कीम से छात्रों के बीच किसी भी तरह का विभाजन नहीं होगा.