हैदराबाद : दक्षिण-पश्चिम मानसून तेज होने के साथ तेलंगाना के हैदराबाद में तेज बारिश हुई. कल रात से शहर के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. पानी जमा होने से यातायात प्रभावित हो रहा है और लोग परेशान हो रहे है.
हैदराबाद के मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक तेलंगाना के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
हैदराबाद में सुबह से हो रही बारिश के कारण उस्मानिया अस्पताल में भी पानी भर गया है. उस्मानिया तेलंगाना में सबसे पुराना और सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पानी भरने की वजह से कर्मचारियों और मरीजों को परेशानी हो रही है.
वहीं सफाई कर्मचारी अस्पताल में पानी घुसने से रोक रहे हैं. बता दें कि इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का भी इलाज चल रहा है.
पढ़ें- हैदराबाद : उस्मानिया अस्पताल में घुसा बारिश का पानी
अस्पताल के कर्मचारी वार्डों में पानी का प्रवाह रोकने के लिए बालू की बोरियों और बिस्तर का उपयोग किया जा रहा है. 110 साल पुराना यह अस्पताल कमजोर छत व खराब जल निकासी प्रणाली सहित कई सारी समस्याओं से जूझ रहा है.