नई दिल्ली: भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ भविष्य में सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाइयों को अंजाम देने के लिए खुद को तैयार किया. त्रि-सेवा स्पेशल ऑपरेशंस डिवीजन ने गुजरात में पाकिस्तान सीमा के पास अपना पहला वारगेम चलाया.
रक्षा सूत्रों ने कहा, 'सशस्त्र बलों के विशेष ऑपरेशन डिवीजन ने 'स्मेलिंग फील्ड' के नाम से गुजरात के नलिया में अभ्यास आयोजित किया. नालिया शहर में और उसके आसपास वायु सेना और सेना के महत्वपूर्ण ठिकाने हैं, जो कच्छ जिले का हिस्सा है.'
वॉरगेम्स के दौरान थल सेना, नौसेना और वायु सेना के कमांडो ने हिस्सा लिया. विशेष बलों के अधिकारियों ने आतंकवाद से निपटने के दौरान उभरने वाली स्थितियों पर आतंकवाद-रोधी अभियानों और अन्य अभ्यास किया.
सूत्रों ने कहा कि नालिया में शनिवार को ड्रिल का समापन हुआ और डिवीजन भविष्य में ऐसे ऑपरेशन के लिए खुद को तैयार करने के लिए इस तरह के अभ्यास करता रहेगा.
सशस्त्र बल विशेष परिचालन प्रभाग (AFSOD) का नेतृत्व मेजर जनरल अशोक ढींगरा कर रहे हैं, जो फोर्स के पहले प्रमुख हैं.
इसे भी पढे़ं- भारत-थाईलैंड की आर्मी ने मेघालय में किया संयुक्त सैन्य अभ्यास, देखें वीडियो...
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अभ्यास टीमों के कौशल का परीक्षण करने के लिए गुजरात में आयोजित किया गया.
सभी तीन विशेष बलों को विशेष संचालन प्रभाग में एक साथ प्रशिक्षित किया जाएगा, जो प्रशिक्षण, रसद और प्रशासन से जुड़े लागत को कम करने में मदद करेगा.
गौरतलब है कि सभी तीनों विंग्स के विशेष बल सामान्य रूप से अलग-अलग कार्य करते हैं, लेकिन AFSOD अब तीनों को एक कॉमन कमांड और कंट्रोल स्ट्रक्चर के तहत लाने में मदद करेगा.