ETV Bharat / bharat

हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगभग 65 फीसदी मतदान, ईवीएम में कैद हुई दिग्गजों की किस्मत - यमुनानगर में मतदान

हरियाणा में वोटिंग
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 7:18 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 8:30 PM IST

16:54 October 21

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शाम चार बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान

रोहतक में दिखा चुनाव का जोश, लोक गीत की धुन पर जमकर नाची हुड्डा समर्थक महिलाएं

14:50 October 21

हरियाणा में अबतक 36.96 प्रतिशत हुआ मतदान

नूंह में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लाठी-डंडे, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हरियाणा में 2.50 बजे तक 36.96 फीसदी मतदान हो चुका है. यहां 90 सीटों पर मतदान जारी है. 

13:54 October 21

हरियाणा में 36.72 प्रतिशत मतदान के बाद जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने जीत का दावा किया

'जेजेपी 55 से ज्यादा सीटें लेकर बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार, कल होगा नया सवेरा'

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. अब तक यानी की 1.50 बजे तक 36.72 प्रतिशत मतदान हो चुका है. राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान में लोग  वोटिंग करने पहुंच रहे हैं. 

12:57 October 21

हरियाणा विधानसभा चुनाव: यमुनानगर में 110 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

यमुनानगर में 110 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

यमुनानगर: हरियाणा विधानसभा चुनाव सुबह की सुस्ती के बाद धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. युवा से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई लोकतंत्र के इस त्योहार में वोट की आहुति डाल रहा है. यमुनानगर में बूथ नंबर 127 पर 110 साल के बुजुर्ग ने मतदान किया.

110 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

मुकंद लाल स्कूल के बूथ नंबर 127 पर वेद रामलाल नाम के बुजुर्ग मतदान कर युवाओं के लिए प्रेरणा बनें. मतदान करने के बाद 110 साल के बुजुर्ग वेद रामलाल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई सरकारों का कार्यकाल देखा. आजादी से लेकर अभी तक उन्होंने हर चुनाव में मतदान किया है.

लोगों से मतदान की अपील की

बुजुर्ग वेद रामलाल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी को हर चुनाव में मतदान जरूर करना चाहिए. वेद रामलाल ने बताया कि उन्होंने एक भी चुनाव मिस नहीं किया. हर चुनाव में उन्होंने वोट दिया है. वेदरामलाल के पोते ने बताया कि कागजों में उनकी उम्र 101 साल है लेकिन वास्तव में वो 110 साल के हो चुके हैं.

बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. हरियाणा में कुल 1.83 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. वहीं लोकतंत्र के महापर्व पर बड़ी संख्या में युवा वोटर्स वोट कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बुजुर्ग मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

12:46 October 21

हरियाणा विधानसभा चुनाव: अबतक 23.12 प्रतिशत हुआ मतदान

हरियाणा में अब तक 23.12 फीसदी मतदान हुआ है. अब तक आम वोटर से लेकर खास वोटर तक ने वोटिंग की है. 

12:30 October 21

रोहतक: पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने परिवार सहित किया मतदान, वोट से पहले मंदिर में की पूजा

हुड्डा ने मंदिर में पूजा की फिर वोट डाला

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान जारी है. हरियाणा के दिग्गज नेता घरों से निकलकर मतदान करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने परिवार सहित मतदान किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सांगी गांव में मतदान किया. मतदान करने से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा की. 

मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही और कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. वहीं मुख्यमंत्री के साइकिल से पोलिंग बूथ पहुंचने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले पांच साल तो मनोहर लाल खट्टर हेलीकॉप्टर से नहीं उतरे, अब जुमले हैं उनके. 

गढ़ी सांपला किलोई का इतिहास
रोहतक जिले में आने वाली ये सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. गढ़ी सांपला वही ऐतिहासिक गांव है जहां किसान नेता सर छोटूराम का जन्म हुआ था. 2009 से पहले इस विधानसभा क्षेत्र का नाम किलोई था. लेकिन परिसीमन के बाद हसनगढ़ विधानसभा क्षेत्र को खत्म करके किलोई में मिला दिया गया. इस सीट के नाम में तीन गांवों के नाम शामिल हैं- सांपला कस्बा, गढ़ी गांव और किलोई. पूर्व सीएम हुड्डा का गांव सांघी भी इसी हलके का हिस्सा है.

पूर्व सीएम हुड्डा का गढ़ है ये सीट
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्म 15 सितंबर 1947 को हुआ था और राजनीति उन्हें विरासत में मिली थी. उनके पिता रणबीर सिंह हुड्डा स्वतंत्रता सेनानी थे और देश का संविधान तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्य भी थे. रणबीर हुड्डा दो बार लोकसभा और 1 बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे. वे हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बात करें तो वे 1991, 1996, 1998 और 2004 में लोकसभा सांसद रहें. 2004 को छोड़कर उन्होंने बाकी तीनों लोकसभा चुनावों में चौ.देवीलाल को हराया था, वो भी लगातार तीन बार.

12:07 October 21

हरियाणा विधानसभा चुनाव: अंबाला छावनी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने डाला वोट

अंबाला छावनी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने डाला वोट

बाला: बीजेपी के अंबाला छावनी से प्रत्याशी अनिल विज ने अपना वोट डाला. विज ने शास्त्री कॉलोनी के बूथ नम्बर 122 पर वोट डाला. अनिल विज ने वोटर्स की लाइन में खड़े होने के बाद अपना वोट डाला. 

शुभ समय पर वोटिंग

अंबाला छावनी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर शास्त्री कॉलोनी स्थित अपने बूथ नम्बर-122 पर आए और वोट डालने वालों की लाइन में अपनी बारी का इंतजार करने लगे. जब उनकी बारी आई तब अनिल विज ने अपना वोट कास्ट किया. 

वोटिंग हॉल में चाबी पर एतराज

विज ने वोटिंग हाल में बने चाबी के निशान को देखकर चुनाव अधिकारी को एतराज जताया. उन्होंने कहा कि इसे हटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा ये हारे हुए और जमानत जब्त पार्टी का निशान है. इसको ढका जाना चाहिए.

मीडिया से बात करते हुए विज ने कहा कि लोगों में बहुत उत्साह है, वे दोबारा भाजपा सरकार बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोग दूसरी पार्टियों को देख चुके हैं. विज ने कहा कि हुड्डा सरकार में कई भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए हैं, इसलिए भूपेंद्र हुड्डा कब जेल में चला जाए पता नहीं. 

'जनता चुनेगी साफ-सुथरी सरकार'

अनिल विज ने चौटाला परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग पार्टी बना चुके दोनों चौटाला का एक ही डीएनए है, वो भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो जनता भ्रष्टाचारियों को सत्ता नहीं सौंपना चाहती. हमारी सरकार साफ सुथरी सरकार है और हमने पारदर्शिता से काम के साथ चहुमुखी विकास किया है. इसीलिए आज चारों तरफ बीजेपी की आंधी चल रही है और लोग दूर-दूर से आ कर भाजपा को वोट कर रहे हैं.

12:05 October 21

जींद: चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पत्नी प्रेमलता के साथ किया मतदान, बेटे बृजेंद्र भी रहे साथ

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पत्नी प्रेमलता के साथ किया मतदान

जींद: हरियाणा की राजनीति के माहिर खिलाड़ी कहे जाने वाले चौधरी बीरेंद्र सिंह ने उचाना हलके के डूमरखा कलां गांव में अपने बूथ पर मतदान किया. चौ. बीरेंद्र सिंह के साथ उचाना उम्मीदवार और उनकी पत्नी प्रेमलता दिखाई दीं. सांसद बृजेंद्र सिंह भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे. 

मतदान करने के बाद बीरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना बहुत जरूरी है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा मतदान कर देख और लोकतंत्र को मजबूत करें.

इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार प्रेम लता ने कहा उचाना हलके में हुए विकास कार्यों को देख अधिक से अधिक बीजेपी को अपना मत दें. सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मत की आहुति डाल लोकतंत्र को मजबूत करें.

उचाना सीट का इतिहास
जींद का उचाना कलां पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का गढ़ रहा है, जो पहले पांच बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बीरेंद्र सिंह और चौटाला परिवार के बीच इस कदर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता रही है कि दुष्यंत के दादा और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला 2009 में उचाना कलां सीट से चुनाव लड़े थे, जब परिसीमन के बाद जींद में नरवाना सीट आरक्षित हो गई थी. इनेलो के अध्यक्ष ओपी चौटाला ने 2009 में उचाना कलां से बीरेंद्र सिंह को 621 मतों के मामूली अंतर से हराया था.

दो बड़े घरानों में टक्कर
दुष्यंत और बीरेंद्र सिंह दोनों ही राज्य के प्रमुख जाट परिवारों से आते हैं और जींद जिले को हरियाणा का राजनीतिक केंद्र भी माना जाता है. अब एक बार फिर हरियाणा के दो बड़े सियासी घराने चौटाला परिवार और चौधरी छोटू राम का परिवार एक बार फिर आपस में टकराने के लिए तैयार हैं. फूट के चलते भले ही चौटाला परिवार दो हिस्सों में बंट चुका है, लेकिन दुष्यंत उचाना सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी को टक्कर देंगे.

12:03 October 21

मतदान करने साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर

सीएम खट्टर

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मतदान करने के लिए पहले तो चंडीगढ़ से ट्रेन की यात्रा कर करनाल पहुंचे और उसके बाद मतदान केंद्र तक साइकिल पर सवार होकर गए.

प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान सोमवार सुबह शुरू हुआ.

खट्टर (65) ने कहा कि करनाल तक रेल यात्रा में सहयात्रियों के साथ उनका अच्छा संवाद हुआ.

करनाल में मतदान करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं जन शताब्दी ट्रेन से करनाल पहुंचा. उसके बाद ई-रिक्शा में सवार हुआ और फिर मतदान केंद्र तक साइकिल से पहुंचा.'

दो घंटे की रेल यात्रा के बारे में खट्टर ने ट्वीट किया, 'मतदान करने के लिए करनाल तक की यात्रा के दौरान सहयात्रियों से अच्छा संवाद हुआ.'

खट्टर चंडीगढ़ में अपने आधिकारिक आवास से सचिवालय पहुंचने के लिए पहले भी कई बार साइकिल का प्रयोग कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो लोगों को साइकिल से यात्रा करना चाहिए, कम से कम नजदीक के स्थलों तक जाने के लिए तो ऐसा किया ही जा सकता है. इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी.

खट्टर ने लोगों से मतदान करने की अपील की.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं आप सभी से लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी करने की अपील करता हूं. बड़ी संख्या में आएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. हर नागरिक से मेरा विन्रम अनुरोध है कि वह बाहर आएं और मतदान करें. मजबूत सरकार के लिए हर एक वोट महत्वपूर्ण है.'
 

11:30 October 21

हरियाणा विधानसभा चुनाव: टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने किया मतदान

सोनाली फोगाट ने वोट डाला.

हिसार: आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं सोनाली फोगाट ने मतदान कर दिया है. उन्होंने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया. बता दें कि सोनाली फोगाट कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के सामने चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं. 

कौन हैं सोनाली फोगाट?

  • सोनाली मूल रूप से फतेहाबाद की रहने वाली हैं
  • सोनाली फोगाट की दो बहन और एक भाई है
  • सोनाली एक किसान परिवार से संबंध रखती हैं
  • सोनाली फोगाट का ननिहाल बालसमंद में है
  • सोनाली की दसवीं तक पढ़ाई भुतनकलां में हुई है
  • 12वीं के बाद सोनाली ने अपनी पढ़ाई हिसार से की
  • नलवा क्षेत्र में सोनाली का ससुराल है
  • सोनाली के पति संजय फोगाट मूल रूप से हरिता गांव के थे
  • सोनाली और संजय की एक 7 साल की बेटी भी है

आदमपुर विधानसभा सीट पर एक नजर
हिसार जिले में आने वाली आदमपुर विधानसभा सीट भजनलाल परिवार का गढ़ रही है. बता दें कि भजनलाल परिवार के किसी भी सदस्य को आदमपुर विधानसभा सीट पर कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. खुद कुलदीप बिश्नोई तीन बार इस सीट से विधायक बन चुके हैं.

2014 में भी कुलदीप बिश्नोई इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब हुए. 1967 में भजनलाल ने इस सीट से पहली बार चुनाव में जीत हासिल की थी. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह से करीब 23 हजार वोट से पिछड़ गए थे.

10:43 October 21

साइकिल पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे CM खट्टर,15.8 फीसदी मतदान हुआ

CM खट्टर ने वोट डाला

करनाल. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे. वो सोमवार सुबह चंडीगढ़ से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार होकर मतदान के लिए निकले थे. 
करनाल पहुंचकर खट्टर  साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि हम बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. 

बता दें कि अब 11 बजे तक 15.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

10:10 October 21

विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किया मतदान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किया मतदान

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में मतदान जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी मतदान कर दिया है. उन्होंने हिसार के बूथ नंबर 103 (यशोदा पब्लिक स्कूल) पर मतदान किया. 

हिसार विधानसभा सीट
हिसार विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक डॉ. कमल गुप्ता को मैदान में एक फिर उतारा है. कमल गुप्ता के खिलाफ कांग्रेस ने रामनिवास राड़ा को उतारा है. जबकि जेजेपी ने जितेंद्र चौहान, इनेलो ने प्रमोद और बसपा ने मंजू दहिया पर दांव लगाया है. हिसार विधासभा सीट पर कुल 16,4067 मतदाता हैं.

2014 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता ने 42285 वोट हासिल कर कांग्रेस की दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल को मात दिया था. हिसार विधानसभा सीट पर 2014 से पहले ओपी जिंदल परिवार का 15 साल तक कब्जा रहा है.

10:08 October 21

कैथल: कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ने डाला वोट

कैथल: कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ने डाला वोट

कैथल: कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. वोट डालने के बाद सुरजेवाला ने कहा कि लोग गुंडाराज के खिलाफ वोटिंग करेंगे. 

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की ढ़ाई करोड़ जनता ने मन बना लिया है कि खट्टर सरकार के कुशासन और क्रूरता को खत्म करना है. 

'कैथल जैसी तपोभूमि की अनदेखी'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य करवाए और जिसमें से कुछ कार्य हुआ और कुछ को बीजेपी सरकार ने रूकवा दिया. सुरजेवाला ने कहा कि कैथल की तपोभूमि की बीजेपी सरकार ने अनदेखी की है.

कैथल को नई दिशा और दशा की आवश्यकता
सुरजेवाला ने कहा कि कैथल को नई दिशा और दशा की आवश्यकता है. मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है. यहां उदय सिंह के किले को पूरा करवाने की आवश्यकता है और युवाओं को नौकरी की आवश्यकता है.

'बीजेपी 75 पार के आकड़े को नहीं छू पाएगी'
इस दौरान सुरजेवाला ने जीत का दावा करते हुए कहा कि जो लोग 75 पार का दावा करते थे वो 45 के आकड़े को छू नहीं पाएंगे और कांग्रेस को लोगों का समर्थन मिल रहा है और वो इस बार सरकार बनाएगी. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हां अगर 75 पार की बात है तो उन्होंने इस दावे को पूरा किया है. प्याज 75 पार हो गया, टमाटर 75 पार हो गया, लहसुन 75 पार हो गया.

'महिलाओं पर टिप्पणी करना खट्टर साहब का तौर तरीका'
वहीं सोनिया गांधी को खट्टर द्वारा दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि खट्टर साहब को गुस्सा बहुत आता है और महिलाओं पर टिप्पणी करना उनका तौर तरीका बन गया है.

09:50 October 21

हरियाणा में अब तक 8.22 फीसदी मतदान

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान जारी है. अबतक राज्य में 8.22 फीसदी मतदान हुआ है. 

09:40 October 21

मां नैना चौटाला और पत्नी के साथ ट्रैक्टर पर मतदान करने पहुंचे दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान जारी है. राज्य के बड़े नेता मतदान करने निकल रहे हैं. इसी कड़ी में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर पर मतदान करने पहुंचे. दुष्यंत चौटाला के साथ उनकी मां नैना चौटाला भी मतदान करने पहुंची.

बता दें कि दुष्यंत चौटाला जींद के उचाना से विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. उचाना से दुष्यंत के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार प्रेमलता चुनाव लड़ रही हैं. उचाना से मौजूदा विधायक प्रेमलता हैं.

दुष्यंत चौटाला के सामने चौधरी बीरेंद्र सिंह पत्नी
हरियाणा के जींद जिले की उचाना कलां विधानसभा सीट सियासी तौर पर काफी हाई प्रोफाइल मानी जाती है. इनेलो से बगावत कर अलग पार्टी बनाने वाले अजय चौटाला के पुत्र दुष्यंत चौटाला जेजेपी से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. जबकि, बीजेपी ने मौजूदा विधायक प्रेमलता पर एक बार फिर भरोसा जताया है, जो राज्यसभा सदस्य चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी है. वहीं, कांग्रेस ने बलराम कटवाल को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में उचाना कलां सीट से बीजेपी की प्रेमलता 79674 वोट हासिल कर विधायक चुनी गई थीं. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के दुष्यंत चौटाला को 72194 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बसपा के रणधीर थे.

09:37 October 21

हरियाणा विधानसभा चुनाव: बबीता फोगाट ने परिवार के साथ किया मतदान

चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. 90 विधानसभा सीटों पर प्रदेश के 1.83 करोड़ मतदाता मतदान कर रहे हैं. इसी कड़ी में दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट भी मतदान करने पहुंची. बबीता फोगाट अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंची.
कौन हैं बबीता फोगाट?
बबीता फोगाट का जन्म 20 नवंबर 1989 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था. उन्होंने 2012 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 51 किलो वर्ग में ब्रोन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में 2014 और 2018 में गोल्ड, 2010 में सिल्वर मेडल जीता था. 2013 एशियन चैंपियनशिप में बबीता के नाम ब्रोन्ज मेडल दर्ज है.

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में बबीता 2009 और 2011 में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. 2016 रियो ओलंपिक में बबीता पहले राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं. बबीता फोगाट फिलहाल बीजेपी की टिकट पर चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं.

दादरी विधानसभा सीट हरियाणा के भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आती है. 2014 के विधानसभा चुनाव में दादरी विधानसभा सीट से आईएनएलडी के राजदीप ने 43 हजार 400 वोट हासिल कर अपनी जीत दर्ज की थी.

दूसरे नंबर पर भाजपा के के सोमवीर रहे थे जिन्हें 41 हजार 790 वोट मिले थे. सोमवीर सिर्फ1 हजार 610 वोटों से हारे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के धर्मबीर ने 4 लाख 44 हजार 463 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
 

09:32 October 21

टोहाना में BJP प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने डाला वोट, फिर से सरकार बनाने का दावा

टोहाना में BJP प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने डाला वोट

फतेहाबाद: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने फतेहाबाद के टोहाना इलाके के गांव डांगरा में अपना वोट डाला. सुभाष बराला का कहना है कि बीजेपी की पारदर्शी और ईमानदार नीतियों के चलते लोग हमें दोबारा चुन रहे हैं.

सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी की सरकार को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. बीजेपी की पारदर्शी नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी को 36 बिरादरी का जनसमर्थन मिल रहा है. जिससे बीजेपी हरियाणा में एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने आज टोहाना में अपने पैतृक गांव डांगरा में बूथ नंबर 145 पर अपने परिवार सहित मतदान किया. उन्होंने कहा कि उनका गांव काफी शांति प्रिय है और हर बार शांतिप्रिय ढंग से ही चुनाव संपन्न होता है. सुभाष बराला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी दोबारा सरकार बनाने जा रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की पारदर्शी नीतियों और ईमानदारी से प्रभावित होकर जनता बीजेपी को दोबारा मौका दे रही है. डेरा सच्चा सौदा द्वारा दिए गए समर्थन को लेकर बराला ने कहा कि डेरा के साथ-साथ प्रदेश की अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है, क्योंकि वह बीजेपी की पारदर्शी नीतियों से प्रभावित हैं.

उन्होंने कहा कि वह अब मतदान करने के बाद अपने इलाके में लोगों से मिलने के लिए निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले मतदान और उसके बाद जलपान की नीति पर वह शुरू से ही चलते हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्शन को त्यौहार की तरह बनाएं और शांतिप्रिय और खुशी के साथ मनाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक वातावरण बन गया है और लोगों की भी इच्छा है कि बीजेपी द्वारा जो अच्छे काम किए गए हैं. इसके लिए उसे दोबारा मौका दिया जाए.

08:32 October 21

पंचकूला से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई ने डाला वोट, प्रदेश में सरकार वापसी का दावा

चंद्रमोहन बिश्नोई ने डाला वोट

पंचकूलाः कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई ने अपने मतदान का प्रयोग किया. पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई ने पंचकूला के सेक्टर 8 से बूथ नंबर 73 पर पूरे परिवार के साथ वोट डाला. मतदान के बाद चंद्रमोहन बिश्नोई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में मतदाताओं से अधिक से अधिक वोटिंग करने की अपील की.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए चंद्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि इस बार हरियाणा की जनता कांग्रेस के साथ है. उनका कहना है कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार आएगी और बीजेपी का सफाया होगा. इस दौरान चंद्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस 60 से 65 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने विकास कार्य हवा में किए हैं, जमीन पर नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमने जो बिल्डिंग और सड़कें बनवाई, बीजेपी ने उस पर सफेदी करवाकर उसे अपना नाम दे दिया. बीजेपी हमेशा से गड़े मुर्दे उखाड़ती आई है. विधानसभा में चुनावी मुद्दों को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई का कहना है कि कांग्रेस अपने वादों पर, घोषणा पत्र पर और जनता के विश्वास के साथ हरियाणा में जीत हासिल करेगी.  

हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र भी आता है. अंबाला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में आने वाले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का पहला चुनाव 2009 में हुआ था, तब कांग्रेस के देवेंदर कुमार बसंल यहां से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता विधायक बनने में सफल रहे. पंचकूला विधानसभा सीट पर 2014 में कुल 195971 मतदाता था, जिनमें से 104110 पुरुष और 91864 महिला मतदाता थे.

साल 2014 में यहां कुल 65.72 वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 2014 में कुल 11 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया था. बीजेपी के जियान चंद गुप्ता ने 69916 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के कुल भूषण गोयल को 44602 मतों से हराया था. गोयल को महज 25314 मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार बंसल को 15561 वोट मिले.
 

08:22 October 21

फ़तेहाबाद अपडेट

फ़तेहाबाद अपडेट

फ़तेहाबाद में पिंक बूथ पर महिलाए करने पहुँचे रही है मतदान करने, महिलाओं ने संभाला है सुरक्षा और पोलिंग एजेंट का जिम्मा. फतेहाबाद में पिंक बूथ पर महिलाएं मतदान करने सुबह से पहुंच रही हैं. .यहां महिलाओं ने संभाला है सुरक्षा और पोलिंग बूथ का जिम्मा.

07:07 October 21

हरियाणा चुनाव- 90 सीटों पर हुई वोटिंग

 चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019  के लिए राज्य की सभी 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जा रहे हैं.

हरियाणा में सत्ताधारी भाजपा का मुकाबला विपक्षी कांग्रेस और नयी पार्टी 'जजपा' के साथ है. राज्य में विधानसभा की 90 सीटों के लिए हरियाणा में 1.83 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिसमें 85 लाख महिलाएं और 252 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. राज्य में 19,578 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. मतदान के लिए 75,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं. 

हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. हरियाणा में कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा ने 90 में से 75 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है. प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों के 1,169 उम्मीदवार हैं चुनाव लड़ रहे हैं.

वर्तमान में राज्य विधानसभा में भाजपा के 48 सदस्य हैं. इनेलो से टूटकर बनी दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जननायक जनता पार्टी (जजपा) भी लोकसभा में हार के बाद अपनी संभावनाओं में सुधार की उम्मीद कर रही है.

बसपा, आप, इनेलो..शिअद गठबंधन, स्वराज इंडिया और लोकतांत्रिक सुरक्षा पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. हालांकि इनमें से कोई भी सभी 90 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहा.

चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में खट्टर (करनाल), पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला किलोई), रणदीप सिंह सुरजेवाला (कैथल), किरण चौधरी (तोशाम) और कुलदीप विश्नोई (आदमपुर) और जजपा के दुष्यंत चौटाला (उचना कलां) शामिल हैं.

भाजपा ने तीन खिलाड़ियों को मैदान में उतारा हैं, जिनमें बबीता फोगाट (दादरी), योगेश्वर दत्त (सोनीपत में बरोडा) और संदीप सिंह (पेहोवा) शामिल हैं. वहीं भाजपा ने टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को (आदमपुर) से चुनाव मैदान में उतारा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में सात रैलियों को संबोधित किया, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 47 सीटें जीतकर पहली बार सत्ता में आयी थी. भाजपा ने इस वर्ष पहले हुए जींद उपचुनाव भी जीत लिया था, जिससे उसकी सीटों की संख्या बढ़कर 48 हो गई थी. इनेलो के 19 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 17 विधायक हैं. पिछले विधानासभा चुनाव में बसपा और शिअद ने एक एक सीटें जबकि पांच सीटें निर्दलीयों ने जीती थीं.

16:54 October 21

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शाम चार बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान

रोहतक में दिखा चुनाव का जोश, लोक गीत की धुन पर जमकर नाची हुड्डा समर्थक महिलाएं

14:50 October 21

हरियाणा में अबतक 36.96 प्रतिशत हुआ मतदान

नूंह में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लाठी-डंडे, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हरियाणा में 2.50 बजे तक 36.96 फीसदी मतदान हो चुका है. यहां 90 सीटों पर मतदान जारी है. 

13:54 October 21

हरियाणा में 36.72 प्रतिशत मतदान के बाद जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने जीत का दावा किया

'जेजेपी 55 से ज्यादा सीटें लेकर बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार, कल होगा नया सवेरा'

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. अब तक यानी की 1.50 बजे तक 36.72 प्रतिशत मतदान हो चुका है. राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान में लोग  वोटिंग करने पहुंच रहे हैं. 

12:57 October 21

हरियाणा विधानसभा चुनाव: यमुनानगर में 110 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

यमुनानगर में 110 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

यमुनानगर: हरियाणा विधानसभा चुनाव सुबह की सुस्ती के बाद धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. युवा से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई लोकतंत्र के इस त्योहार में वोट की आहुति डाल रहा है. यमुनानगर में बूथ नंबर 127 पर 110 साल के बुजुर्ग ने मतदान किया.

110 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

मुकंद लाल स्कूल के बूथ नंबर 127 पर वेद रामलाल नाम के बुजुर्ग मतदान कर युवाओं के लिए प्रेरणा बनें. मतदान करने के बाद 110 साल के बुजुर्ग वेद रामलाल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई सरकारों का कार्यकाल देखा. आजादी से लेकर अभी तक उन्होंने हर चुनाव में मतदान किया है.

लोगों से मतदान की अपील की

बुजुर्ग वेद रामलाल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी को हर चुनाव में मतदान जरूर करना चाहिए. वेद रामलाल ने बताया कि उन्होंने एक भी चुनाव मिस नहीं किया. हर चुनाव में उन्होंने वोट दिया है. वेदरामलाल के पोते ने बताया कि कागजों में उनकी उम्र 101 साल है लेकिन वास्तव में वो 110 साल के हो चुके हैं.

बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. हरियाणा में कुल 1.83 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. वहीं लोकतंत्र के महापर्व पर बड़ी संख्या में युवा वोटर्स वोट कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बुजुर्ग मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

12:46 October 21

हरियाणा विधानसभा चुनाव: अबतक 23.12 प्रतिशत हुआ मतदान

हरियाणा में अब तक 23.12 फीसदी मतदान हुआ है. अब तक आम वोटर से लेकर खास वोटर तक ने वोटिंग की है. 

12:30 October 21

रोहतक: पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने परिवार सहित किया मतदान, वोट से पहले मंदिर में की पूजा

हुड्डा ने मंदिर में पूजा की फिर वोट डाला

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान जारी है. हरियाणा के दिग्गज नेता घरों से निकलकर मतदान करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने परिवार सहित मतदान किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सांगी गांव में मतदान किया. मतदान करने से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा की. 

मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही और कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. वहीं मुख्यमंत्री के साइकिल से पोलिंग बूथ पहुंचने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले पांच साल तो मनोहर लाल खट्टर हेलीकॉप्टर से नहीं उतरे, अब जुमले हैं उनके. 

गढ़ी सांपला किलोई का इतिहास
रोहतक जिले में आने वाली ये सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. गढ़ी सांपला वही ऐतिहासिक गांव है जहां किसान नेता सर छोटूराम का जन्म हुआ था. 2009 से पहले इस विधानसभा क्षेत्र का नाम किलोई था. लेकिन परिसीमन के बाद हसनगढ़ विधानसभा क्षेत्र को खत्म करके किलोई में मिला दिया गया. इस सीट के नाम में तीन गांवों के नाम शामिल हैं- सांपला कस्बा, गढ़ी गांव और किलोई. पूर्व सीएम हुड्डा का गांव सांघी भी इसी हलके का हिस्सा है.

पूर्व सीएम हुड्डा का गढ़ है ये सीट
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्म 15 सितंबर 1947 को हुआ था और राजनीति उन्हें विरासत में मिली थी. उनके पिता रणबीर सिंह हुड्डा स्वतंत्रता सेनानी थे और देश का संविधान तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्य भी थे. रणबीर हुड्डा दो बार लोकसभा और 1 बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे. वे हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बात करें तो वे 1991, 1996, 1998 और 2004 में लोकसभा सांसद रहें. 2004 को छोड़कर उन्होंने बाकी तीनों लोकसभा चुनावों में चौ.देवीलाल को हराया था, वो भी लगातार तीन बार.

12:07 October 21

हरियाणा विधानसभा चुनाव: अंबाला छावनी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने डाला वोट

अंबाला छावनी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने डाला वोट

बाला: बीजेपी के अंबाला छावनी से प्रत्याशी अनिल विज ने अपना वोट डाला. विज ने शास्त्री कॉलोनी के बूथ नम्बर 122 पर वोट डाला. अनिल विज ने वोटर्स की लाइन में खड़े होने के बाद अपना वोट डाला. 

शुभ समय पर वोटिंग

अंबाला छावनी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर शास्त्री कॉलोनी स्थित अपने बूथ नम्बर-122 पर आए और वोट डालने वालों की लाइन में अपनी बारी का इंतजार करने लगे. जब उनकी बारी आई तब अनिल विज ने अपना वोट कास्ट किया. 

वोटिंग हॉल में चाबी पर एतराज

विज ने वोटिंग हाल में बने चाबी के निशान को देखकर चुनाव अधिकारी को एतराज जताया. उन्होंने कहा कि इसे हटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा ये हारे हुए और जमानत जब्त पार्टी का निशान है. इसको ढका जाना चाहिए.

मीडिया से बात करते हुए विज ने कहा कि लोगों में बहुत उत्साह है, वे दोबारा भाजपा सरकार बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोग दूसरी पार्टियों को देख चुके हैं. विज ने कहा कि हुड्डा सरकार में कई भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए हैं, इसलिए भूपेंद्र हुड्डा कब जेल में चला जाए पता नहीं. 

'जनता चुनेगी साफ-सुथरी सरकार'

अनिल विज ने चौटाला परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग पार्टी बना चुके दोनों चौटाला का एक ही डीएनए है, वो भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो जनता भ्रष्टाचारियों को सत्ता नहीं सौंपना चाहती. हमारी सरकार साफ सुथरी सरकार है और हमने पारदर्शिता से काम के साथ चहुमुखी विकास किया है. इसीलिए आज चारों तरफ बीजेपी की आंधी चल रही है और लोग दूर-दूर से आ कर भाजपा को वोट कर रहे हैं.

12:05 October 21

जींद: चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पत्नी प्रेमलता के साथ किया मतदान, बेटे बृजेंद्र भी रहे साथ

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पत्नी प्रेमलता के साथ किया मतदान

जींद: हरियाणा की राजनीति के माहिर खिलाड़ी कहे जाने वाले चौधरी बीरेंद्र सिंह ने उचाना हलके के डूमरखा कलां गांव में अपने बूथ पर मतदान किया. चौ. बीरेंद्र सिंह के साथ उचाना उम्मीदवार और उनकी पत्नी प्रेमलता दिखाई दीं. सांसद बृजेंद्र सिंह भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे. 

मतदान करने के बाद बीरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना बहुत जरूरी है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा मतदान कर देख और लोकतंत्र को मजबूत करें.

इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार प्रेम लता ने कहा उचाना हलके में हुए विकास कार्यों को देख अधिक से अधिक बीजेपी को अपना मत दें. सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मत की आहुति डाल लोकतंत्र को मजबूत करें.

उचाना सीट का इतिहास
जींद का उचाना कलां पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का गढ़ रहा है, जो पहले पांच बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बीरेंद्र सिंह और चौटाला परिवार के बीच इस कदर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता रही है कि दुष्यंत के दादा और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला 2009 में उचाना कलां सीट से चुनाव लड़े थे, जब परिसीमन के बाद जींद में नरवाना सीट आरक्षित हो गई थी. इनेलो के अध्यक्ष ओपी चौटाला ने 2009 में उचाना कलां से बीरेंद्र सिंह को 621 मतों के मामूली अंतर से हराया था.

दो बड़े घरानों में टक्कर
दुष्यंत और बीरेंद्र सिंह दोनों ही राज्य के प्रमुख जाट परिवारों से आते हैं और जींद जिले को हरियाणा का राजनीतिक केंद्र भी माना जाता है. अब एक बार फिर हरियाणा के दो बड़े सियासी घराने चौटाला परिवार और चौधरी छोटू राम का परिवार एक बार फिर आपस में टकराने के लिए तैयार हैं. फूट के चलते भले ही चौटाला परिवार दो हिस्सों में बंट चुका है, लेकिन दुष्यंत उचाना सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी को टक्कर देंगे.

12:03 October 21

मतदान करने साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर

सीएम खट्टर

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मतदान करने के लिए पहले तो चंडीगढ़ से ट्रेन की यात्रा कर करनाल पहुंचे और उसके बाद मतदान केंद्र तक साइकिल पर सवार होकर गए.

प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान सोमवार सुबह शुरू हुआ.

खट्टर (65) ने कहा कि करनाल तक रेल यात्रा में सहयात्रियों के साथ उनका अच्छा संवाद हुआ.

करनाल में मतदान करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं जन शताब्दी ट्रेन से करनाल पहुंचा. उसके बाद ई-रिक्शा में सवार हुआ और फिर मतदान केंद्र तक साइकिल से पहुंचा.'

दो घंटे की रेल यात्रा के बारे में खट्टर ने ट्वीट किया, 'मतदान करने के लिए करनाल तक की यात्रा के दौरान सहयात्रियों से अच्छा संवाद हुआ.'

खट्टर चंडीगढ़ में अपने आधिकारिक आवास से सचिवालय पहुंचने के लिए पहले भी कई बार साइकिल का प्रयोग कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो लोगों को साइकिल से यात्रा करना चाहिए, कम से कम नजदीक के स्थलों तक जाने के लिए तो ऐसा किया ही जा सकता है. इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी.

खट्टर ने लोगों से मतदान करने की अपील की.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं आप सभी से लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी करने की अपील करता हूं. बड़ी संख्या में आएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. हर नागरिक से मेरा विन्रम अनुरोध है कि वह बाहर आएं और मतदान करें. मजबूत सरकार के लिए हर एक वोट महत्वपूर्ण है.'
 

11:30 October 21

हरियाणा विधानसभा चुनाव: टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने किया मतदान

सोनाली फोगाट ने वोट डाला.

हिसार: आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं सोनाली फोगाट ने मतदान कर दिया है. उन्होंने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया. बता दें कि सोनाली फोगाट कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के सामने चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं. 

कौन हैं सोनाली फोगाट?

  • सोनाली मूल रूप से फतेहाबाद की रहने वाली हैं
  • सोनाली फोगाट की दो बहन और एक भाई है
  • सोनाली एक किसान परिवार से संबंध रखती हैं
  • सोनाली फोगाट का ननिहाल बालसमंद में है
  • सोनाली की दसवीं तक पढ़ाई भुतनकलां में हुई है
  • 12वीं के बाद सोनाली ने अपनी पढ़ाई हिसार से की
  • नलवा क्षेत्र में सोनाली का ससुराल है
  • सोनाली के पति संजय फोगाट मूल रूप से हरिता गांव के थे
  • सोनाली और संजय की एक 7 साल की बेटी भी है

आदमपुर विधानसभा सीट पर एक नजर
हिसार जिले में आने वाली आदमपुर विधानसभा सीट भजनलाल परिवार का गढ़ रही है. बता दें कि भजनलाल परिवार के किसी भी सदस्य को आदमपुर विधानसभा सीट पर कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. खुद कुलदीप बिश्नोई तीन बार इस सीट से विधायक बन चुके हैं.

2014 में भी कुलदीप बिश्नोई इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब हुए. 1967 में भजनलाल ने इस सीट से पहली बार चुनाव में जीत हासिल की थी. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह से करीब 23 हजार वोट से पिछड़ गए थे.

10:43 October 21

साइकिल पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे CM खट्टर,15.8 फीसदी मतदान हुआ

CM खट्टर ने वोट डाला

करनाल. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे. वो सोमवार सुबह चंडीगढ़ से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार होकर मतदान के लिए निकले थे. 
करनाल पहुंचकर खट्टर  साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि हम बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. 

बता दें कि अब 11 बजे तक 15.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

10:10 October 21

विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किया मतदान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किया मतदान

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में मतदान जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी मतदान कर दिया है. उन्होंने हिसार के बूथ नंबर 103 (यशोदा पब्लिक स्कूल) पर मतदान किया. 

हिसार विधानसभा सीट
हिसार विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक डॉ. कमल गुप्ता को मैदान में एक फिर उतारा है. कमल गुप्ता के खिलाफ कांग्रेस ने रामनिवास राड़ा को उतारा है. जबकि जेजेपी ने जितेंद्र चौहान, इनेलो ने प्रमोद और बसपा ने मंजू दहिया पर दांव लगाया है. हिसार विधासभा सीट पर कुल 16,4067 मतदाता हैं.

2014 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता ने 42285 वोट हासिल कर कांग्रेस की दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल को मात दिया था. हिसार विधानसभा सीट पर 2014 से पहले ओपी जिंदल परिवार का 15 साल तक कब्जा रहा है.

10:08 October 21

कैथल: कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ने डाला वोट

कैथल: कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ने डाला वोट

कैथल: कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. वोट डालने के बाद सुरजेवाला ने कहा कि लोग गुंडाराज के खिलाफ वोटिंग करेंगे. 

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की ढ़ाई करोड़ जनता ने मन बना लिया है कि खट्टर सरकार के कुशासन और क्रूरता को खत्म करना है. 

'कैथल जैसी तपोभूमि की अनदेखी'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य करवाए और जिसमें से कुछ कार्य हुआ और कुछ को बीजेपी सरकार ने रूकवा दिया. सुरजेवाला ने कहा कि कैथल की तपोभूमि की बीजेपी सरकार ने अनदेखी की है.

कैथल को नई दिशा और दशा की आवश्यकता
सुरजेवाला ने कहा कि कैथल को नई दिशा और दशा की आवश्यकता है. मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है. यहां उदय सिंह के किले को पूरा करवाने की आवश्यकता है और युवाओं को नौकरी की आवश्यकता है.

'बीजेपी 75 पार के आकड़े को नहीं छू पाएगी'
इस दौरान सुरजेवाला ने जीत का दावा करते हुए कहा कि जो लोग 75 पार का दावा करते थे वो 45 के आकड़े को छू नहीं पाएंगे और कांग्रेस को लोगों का समर्थन मिल रहा है और वो इस बार सरकार बनाएगी. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हां अगर 75 पार की बात है तो उन्होंने इस दावे को पूरा किया है. प्याज 75 पार हो गया, टमाटर 75 पार हो गया, लहसुन 75 पार हो गया.

'महिलाओं पर टिप्पणी करना खट्टर साहब का तौर तरीका'
वहीं सोनिया गांधी को खट्टर द्वारा दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि खट्टर साहब को गुस्सा बहुत आता है और महिलाओं पर टिप्पणी करना उनका तौर तरीका बन गया है.

09:50 October 21

हरियाणा में अब तक 8.22 फीसदी मतदान

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान जारी है. अबतक राज्य में 8.22 फीसदी मतदान हुआ है. 

09:40 October 21

मां नैना चौटाला और पत्नी के साथ ट्रैक्टर पर मतदान करने पहुंचे दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान जारी है. राज्य के बड़े नेता मतदान करने निकल रहे हैं. इसी कड़ी में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर पर मतदान करने पहुंचे. दुष्यंत चौटाला के साथ उनकी मां नैना चौटाला भी मतदान करने पहुंची.

बता दें कि दुष्यंत चौटाला जींद के उचाना से विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. उचाना से दुष्यंत के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार प्रेमलता चुनाव लड़ रही हैं. उचाना से मौजूदा विधायक प्रेमलता हैं.

दुष्यंत चौटाला के सामने चौधरी बीरेंद्र सिंह पत्नी
हरियाणा के जींद जिले की उचाना कलां विधानसभा सीट सियासी तौर पर काफी हाई प्रोफाइल मानी जाती है. इनेलो से बगावत कर अलग पार्टी बनाने वाले अजय चौटाला के पुत्र दुष्यंत चौटाला जेजेपी से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. जबकि, बीजेपी ने मौजूदा विधायक प्रेमलता पर एक बार फिर भरोसा जताया है, जो राज्यसभा सदस्य चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी है. वहीं, कांग्रेस ने बलराम कटवाल को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में उचाना कलां सीट से बीजेपी की प्रेमलता 79674 वोट हासिल कर विधायक चुनी गई थीं. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के दुष्यंत चौटाला को 72194 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बसपा के रणधीर थे.

09:37 October 21

हरियाणा विधानसभा चुनाव: बबीता फोगाट ने परिवार के साथ किया मतदान

चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. 90 विधानसभा सीटों पर प्रदेश के 1.83 करोड़ मतदाता मतदान कर रहे हैं. इसी कड़ी में दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट भी मतदान करने पहुंची. बबीता फोगाट अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंची.
कौन हैं बबीता फोगाट?
बबीता फोगाट का जन्म 20 नवंबर 1989 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था. उन्होंने 2012 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 51 किलो वर्ग में ब्रोन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में 2014 और 2018 में गोल्ड, 2010 में सिल्वर मेडल जीता था. 2013 एशियन चैंपियनशिप में बबीता के नाम ब्रोन्ज मेडल दर्ज है.

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में बबीता 2009 और 2011 में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. 2016 रियो ओलंपिक में बबीता पहले राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं. बबीता फोगाट फिलहाल बीजेपी की टिकट पर चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं.

दादरी विधानसभा सीट हरियाणा के भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आती है. 2014 के विधानसभा चुनाव में दादरी विधानसभा सीट से आईएनएलडी के राजदीप ने 43 हजार 400 वोट हासिल कर अपनी जीत दर्ज की थी.

दूसरे नंबर पर भाजपा के के सोमवीर रहे थे जिन्हें 41 हजार 790 वोट मिले थे. सोमवीर सिर्फ1 हजार 610 वोटों से हारे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के धर्मबीर ने 4 लाख 44 हजार 463 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
 

09:32 October 21

टोहाना में BJP प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने डाला वोट, फिर से सरकार बनाने का दावा

टोहाना में BJP प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने डाला वोट

फतेहाबाद: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने फतेहाबाद के टोहाना इलाके के गांव डांगरा में अपना वोट डाला. सुभाष बराला का कहना है कि बीजेपी की पारदर्शी और ईमानदार नीतियों के चलते लोग हमें दोबारा चुन रहे हैं.

सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी की सरकार को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. बीजेपी की पारदर्शी नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी को 36 बिरादरी का जनसमर्थन मिल रहा है. जिससे बीजेपी हरियाणा में एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने आज टोहाना में अपने पैतृक गांव डांगरा में बूथ नंबर 145 पर अपने परिवार सहित मतदान किया. उन्होंने कहा कि उनका गांव काफी शांति प्रिय है और हर बार शांतिप्रिय ढंग से ही चुनाव संपन्न होता है. सुभाष बराला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी दोबारा सरकार बनाने जा रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की पारदर्शी नीतियों और ईमानदारी से प्रभावित होकर जनता बीजेपी को दोबारा मौका दे रही है. डेरा सच्चा सौदा द्वारा दिए गए समर्थन को लेकर बराला ने कहा कि डेरा के साथ-साथ प्रदेश की अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है, क्योंकि वह बीजेपी की पारदर्शी नीतियों से प्रभावित हैं.

उन्होंने कहा कि वह अब मतदान करने के बाद अपने इलाके में लोगों से मिलने के लिए निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले मतदान और उसके बाद जलपान की नीति पर वह शुरू से ही चलते हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्शन को त्यौहार की तरह बनाएं और शांतिप्रिय और खुशी के साथ मनाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक वातावरण बन गया है और लोगों की भी इच्छा है कि बीजेपी द्वारा जो अच्छे काम किए गए हैं. इसके लिए उसे दोबारा मौका दिया जाए.

08:32 October 21

पंचकूला से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई ने डाला वोट, प्रदेश में सरकार वापसी का दावा

चंद्रमोहन बिश्नोई ने डाला वोट

पंचकूलाः कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई ने अपने मतदान का प्रयोग किया. पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई ने पंचकूला के सेक्टर 8 से बूथ नंबर 73 पर पूरे परिवार के साथ वोट डाला. मतदान के बाद चंद्रमोहन बिश्नोई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में मतदाताओं से अधिक से अधिक वोटिंग करने की अपील की.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए चंद्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि इस बार हरियाणा की जनता कांग्रेस के साथ है. उनका कहना है कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार आएगी और बीजेपी का सफाया होगा. इस दौरान चंद्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस 60 से 65 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने विकास कार्य हवा में किए हैं, जमीन पर नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमने जो बिल्डिंग और सड़कें बनवाई, बीजेपी ने उस पर सफेदी करवाकर उसे अपना नाम दे दिया. बीजेपी हमेशा से गड़े मुर्दे उखाड़ती आई है. विधानसभा में चुनावी मुद्दों को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई का कहना है कि कांग्रेस अपने वादों पर, घोषणा पत्र पर और जनता के विश्वास के साथ हरियाणा में जीत हासिल करेगी.  

हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र भी आता है. अंबाला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में आने वाले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का पहला चुनाव 2009 में हुआ था, तब कांग्रेस के देवेंदर कुमार बसंल यहां से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता विधायक बनने में सफल रहे. पंचकूला विधानसभा सीट पर 2014 में कुल 195971 मतदाता था, जिनमें से 104110 पुरुष और 91864 महिला मतदाता थे.

साल 2014 में यहां कुल 65.72 वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 2014 में कुल 11 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया था. बीजेपी के जियान चंद गुप्ता ने 69916 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के कुल भूषण गोयल को 44602 मतों से हराया था. गोयल को महज 25314 मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार बंसल को 15561 वोट मिले.
 

08:22 October 21

फ़तेहाबाद अपडेट

फ़तेहाबाद अपडेट

फ़तेहाबाद में पिंक बूथ पर महिलाए करने पहुँचे रही है मतदान करने, महिलाओं ने संभाला है सुरक्षा और पोलिंग एजेंट का जिम्मा. फतेहाबाद में पिंक बूथ पर महिलाएं मतदान करने सुबह से पहुंच रही हैं. .यहां महिलाओं ने संभाला है सुरक्षा और पोलिंग बूथ का जिम्मा.

07:07 October 21

हरियाणा चुनाव- 90 सीटों पर हुई वोटिंग

 चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019  के लिए राज्य की सभी 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जा रहे हैं.

हरियाणा में सत्ताधारी भाजपा का मुकाबला विपक्षी कांग्रेस और नयी पार्टी 'जजपा' के साथ है. राज्य में विधानसभा की 90 सीटों के लिए हरियाणा में 1.83 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिसमें 85 लाख महिलाएं और 252 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. राज्य में 19,578 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. मतदान के लिए 75,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं. 

हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. हरियाणा में कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा ने 90 में से 75 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है. प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों के 1,169 उम्मीदवार हैं चुनाव लड़ रहे हैं.

वर्तमान में राज्य विधानसभा में भाजपा के 48 सदस्य हैं. इनेलो से टूटकर बनी दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जननायक जनता पार्टी (जजपा) भी लोकसभा में हार के बाद अपनी संभावनाओं में सुधार की उम्मीद कर रही है.

बसपा, आप, इनेलो..शिअद गठबंधन, स्वराज इंडिया और लोकतांत्रिक सुरक्षा पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. हालांकि इनमें से कोई भी सभी 90 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहा.

चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में खट्टर (करनाल), पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला किलोई), रणदीप सिंह सुरजेवाला (कैथल), किरण चौधरी (तोशाम) और कुलदीप विश्नोई (आदमपुर) और जजपा के दुष्यंत चौटाला (उचना कलां) शामिल हैं.

भाजपा ने तीन खिलाड़ियों को मैदान में उतारा हैं, जिनमें बबीता फोगाट (दादरी), योगेश्वर दत्त (सोनीपत में बरोडा) और संदीप सिंह (पेहोवा) शामिल हैं. वहीं भाजपा ने टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को (आदमपुर) से चुनाव मैदान में उतारा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में सात रैलियों को संबोधित किया, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 47 सीटें जीतकर पहली बार सत्ता में आयी थी. भाजपा ने इस वर्ष पहले हुए जींद उपचुनाव भी जीत लिया था, जिससे उसकी सीटों की संख्या बढ़कर 48 हो गई थी. इनेलो के 19 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 17 विधायक हैं. पिछले विधानासभा चुनाव में बसपा और शिअद ने एक एक सीटें जबकि पांच सीटें निर्दलीयों ने जीती थीं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 21, 2019, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.