नई दिल्ली : वीवो एक्स 50 स्मार्टफोन को भारत में अत्याधुनिक गिल्बल स्टेलाइजेशन टेक्नोलॉजी, बेहतरीन कैमरा और 60 जूम के साथ लॉन्च किया गया है. देश में वीवो एक्स 50 स्मार्टफोन सिरीज के वीवो एक्स 50 और वीवो एक्स 50 प्रो यह दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं.
चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने भारत में नई एक्स-सीरीज के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में प्रवेश की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि इसका उत्पादन (मैन्युफैक्चरिंग) ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में होगा.
चलिए अब बात करते है, कैमरें की. वैसे तो दोनों ही फोन के कैमरे अपने आप में अच्छे हैं, लेकिन वीवो एक्स 50 प्रो का गिम्बल कैमरा इसे दूसरे स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है. तो देखते हैं, क्या है यह गिम्बल स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी.
वीवो एक्स 50 प्रो में आपको बिल्ट इन गिम्बल स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो मेन कैमरे को स्टेबिलिटी देता है, कैमरे का यह स्टेबिलिटी सिस्टम, अन्य स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी के मुकाबले रोटेशन और एन्टी शेक एरिया को और बढ़ा देता है, जिससे आपको बहुत क्लियर ईमेज मिलती है.
यह गिम्बल यूजर इटरफेज एक ऐनिमेटेड डॉट है, जो एक सर्कल में रहता है. इससे आपको यह पता चलता है, कि कब आपका फ्रेम स्टेबल है.
वीवो का मोशन डी-ब्लर ऍल्गोरिथम, कस्टम सेन्सर्स और लगातार फोकस ट्रैकिंग, आपकी हर फोटो और विडियो की क्लियरटी को बढ़ाता है.
अगर वीवो एक्स 50 प्रो के कैमरे की बात करें, तो इसमें आपको f/1.6 लेंस और गिम्बल कैमरा सिस्टम के साथ 48 मेगापिक्सल सोनी IMX598 प्राइमरी सेन्सर, 120-डिग्री फ्लिड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल सूपर वाइड एंगल शूटर और F / 2.48 लेंस के साथ 13MP बोकेह शूटर देखने को मिलते हैं.
इसके अलावा 60 गुना जूम के साथ आठ मेगापिक्सल टेलीस्कोपिक कैमरा भी आपको इस फोन में मिलेगा.
वीवो एक्स 50 प्रो का पोटरेट मोड, फोरग्रॉउंड और बैकग्राउंड के अलगाव में अच्छे से काम करता है और अगर हम नाइट मोड की बात करे तो, यह आपकी फोटो को शार्प बनाने के साथ फोटो की हर एक बारीकी को भी बनाए रखता है.
वीवो एक्स 50 प्रो आपके 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मिलेगा, जिससे आप खूबसूरत पोटरेट शॉट ले सकते हैं.
जर्मन स्पेशिलिटी ग्लासमेकर स्कॉट का सेंसशन अप ग्लास इस फोन को प्रिमियम लुक देता है और आप आसानी से इस फोन के अपने हाथ में पकड़ सकते हैं.
फोन के दाहिने तरफ वॉल्यूम बटन मिलेगा ,जिसे आप एक हाथ से भी आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं.
वीवो एक्स 50 प्रो नीचे की तरफ स्पीकर, सिम ट्रे के साथ USB Type-C पोर्ट है.
वीवो एक्स 50 में आपको 120-डिग्री फ्लिड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल सूपर वाइड एंगल सेंकेडरी कैमरा मिलेगा . इसके अलावा 5 मेगापिक्सल मैकरो शूटर और 13MP बोकेह शूटर देखने को मिलते हैं.
वीवो एक्स 50 में भी आपके 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मिलेगा.
वीवो ने एक वायरलैस इयरबड भी लॉन्च किया, जिसकी कीमत 5,990 रूपये है.
-
Feather-light earbuds with the heavy-duty #vivoX50Series, we couldn’t have asked for a better match! Turn on dark mode & Xplore new possibilities with the amazing #vivoTWSNeo & #X50series combo. Prebook now to avail INR 2000/- off on #vivoTWSNeo
— Vivo India (@Vivo_India) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Know more: https://t.co/GC8DQmwwqi pic.twitter.com/phfQfj2hnz
">Feather-light earbuds with the heavy-duty #vivoX50Series, we couldn’t have asked for a better match! Turn on dark mode & Xplore new possibilities with the amazing #vivoTWSNeo & #X50series combo. Prebook now to avail INR 2000/- off on #vivoTWSNeo
— Vivo India (@Vivo_India) July 18, 2020
Know more: https://t.co/GC8DQmwwqi pic.twitter.com/phfQfj2hnzFeather-light earbuds with the heavy-duty #vivoX50Series, we couldn’t have asked for a better match! Turn on dark mode & Xplore new possibilities with the amazing #vivoTWSNeo & #X50series combo. Prebook now to avail INR 2000/- off on #vivoTWSNeo
— Vivo India (@Vivo_India) July 18, 2020
Know more: https://t.co/GC8DQmwwqi pic.twitter.com/phfQfj2hnz
वीवो इंडिया के ब्रांड स्ट्रेटजी डायरेक्टर निपुण मार्या ने कहा कि प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. ग्राहक एक प्रीमियम डिवाइस की तलाश में हैं, जो उनके स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बढ़ाता है. उन्होंने कहा, 'हम मानते हैं कि वीवो ने भारत में एक मजबूत ब्रांड-वैल्यू का निर्माण किया है. यह हमारे उत्पाद की पेशकश का विस्तार करने का सही समय है.'
कंपनी पूरे भारत में अपने रिटेल नेटवर्क बिजनेस को जारी रखने के लिए नए स्मार्ट रिटेल मॉडल पर काम कर रही है. इस नए मॉडल का उद्देश्य यह था कि जब स्टोर खुल रहे हैं और रिटेलर्स वापस व्यापार करने जा रहे हैं, तो भी कुछ ग्राहक हैं, जो स्टोर पर नहीं जाना चाहते हैं. यह मॉडल उन्हीं के लिए है.
मार्या ने कहा कि 'इसमें ग्राहक अपने वीवो उत्पाद से संबंधित सवालों को रिटेलर्स को भेज सकते हैं और फिर हम उन्हें कॉल करेंगे, उनकी आवश्यकता को समझेंगे, एक स्मार्टफोन सुझाएंगे और आखिर में उसकी बिक्री की जाएगी.'