नई दिल्ली : विस्तारा अपने बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों में वाई-फाई सेवाओं की शुक्रवार से पेशकश करेगी, जिनका उपयोग वर्तमान में दिल्ली-लंदन की उड़ानों के लिए किया जा रहा है. निजी एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शुरुआती पेशकश के रूप में, सेवा सीमित अवधि के लिए सभी विस्तारा ग्राहकों के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी.
विस्तारा ऐसी पहली भारतीय एयरलाइन है जिसने विमानों में वाई-फाई सेवाओं की पेशकश की है.
एयरलाइन के बेड़े में दो ड्रीमलाइनर विमान हैं और उन दोनों का उपयोग वर्तमान में दिल्ली-लंदन की उड़ानों को संचालित करने के लिए किया जा रहा है.
पढ़ें - म्यूनिख रे वेंचर्स में बीमा कंपनी एसीकेओ ने जुटाए 441 करोड़ रुपये
उसने कहा सीमित अवधि के लिए मुफ्त सेवा की पेशकश के दौरान विस्तारा सेवा को और बेहतर बनाने के लिए ग्राहकों के अनुभवों के आधार पर प्रणाली की कार्यक्षमता और प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी जुटाएगा.
एयरलाइन ने कहा कि वह नियत समय में वाई-फाई सेवाओं के लिए टैरिफ योजनाओं की घोषणा करेगी.
कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित हैं.