नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत की मेजबानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसन के बीच एक वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन का आयोजन 28 सितंबर को होगा.
मंत्रालय ने कहा कि भारत-डेनमार्क द्विपक्षीय संबंध उच्च-स्तरीय ऐतिहासिक लिंक और आम लोकतांत्रिक परंपराओं पर आधारित है.
इससे पहले शनिवार को भारत और डेनमार्क ने बौद्धिक संपदा अधिकारों (IPR) के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए थे.
MOU का उद्देश्य अधिकारियों, व्यवसायों और अनुसंधान तथा शैक्षणिक संस्थानों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं, अनुभवों व ज्ञान के आदान-प्रदान के माध्यम से दोनों देशों के बीच बौद्धिक संपदा सहयोग को बढ़ाना है.
पढ़ें - बौद्धिक संपदा में सहयोग के लिए भारत-डेनमार्क के बीच समझौता
साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों, विशेषज्ञों के आदान-प्रदान, तकनीकी आदान-प्रदान एवं आउटरीच गतिविधियों में सहयोग करना है.