नई दिल्ली: गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एक साल पहले बनाई गई थी. दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू कही जाने वाली इस मूर्ती की हालत आज दयनीय हो गई है. पहले ही मॉनसून में इस मूर्ती के अंदर पानी भर चुका है.
बता दें, इस मूर्ती को लगभग 2,300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था. हालांकि, इसके एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां का दौरा करने वाले हैं. इसके मद्देनजर मूर्ती की मरम्मत और रख-रखाव को मजबूत किया जा रहा है.
![viral-video-of-monsoon-affects-statue-of-unity etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img_20190705_113612_1507newsroom_1563198266_45.jpg)
पढ़ें: UP के संतकबीरनगर में नाव के सहारे है जिंदगी, मुख्य सड़क से टूटा ग्रामीणों का संपर्क
आपको बता दें, 182 मीटर लम्बी इस स्टैच्यू की दर्शक दीर्घा में तेज हवाओं और बारिश के कारण पानी टपक रहा है. अहम बात ये है कि इस परियोजना की इस नाकामी को लेकर लोग सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
![viral-video-of-monsoon-affects-statue-of-unity etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img_20190705_113601_1507newsroom_1563198266_76.jpg)
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दर्शक दीर्घा में घुमते हुए लोग पानी की बौछार और छिटों से बचने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि बीते वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के मौके पर उनकी इस विशाल मूर्ती का पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया था.