नई दिल्ली: न्यू यॉर्क के एक समलैंगिक कपल का फोटोशूट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस फोटोशूट की खास बात है कि ये धर्म, लिंग और यहां तक की सरहदों के भी बंधन से परे हैं. इसमें एक लड़की अंजलि भारत की है तो दूसरी लड़की सुंदास पाकिस्तान की है.
बता दें, समलैंगिक कपल के इस फोटोशूट को फोटोग्राफर ने अपने ट्विटर अकाउंट @Sarowarrrr से सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनके इस पोस्ट पर अब तक 41,000 लाइक्स और हजारों कॉमेंट्स आ चुके हैं.
लोग इस फोटोशूट को काफी पसंद कर रहे हैं. फोटोग्राफर ने इसे 'ए न्यू यॉर्क लव स्टोरी' कैप्शन के साथ साझा किया है.
पढ़ें: बिहार में नवविवाहिताएं मनाती हैं मधुश्रावणी का पर्व, जानें क्या है खासियत
लोगों को ये लव स्टोरी प्यारी लग रही है और एक यूजर ने कॉमेंट करते इस फोटोशूट को क्रांतिकारी बताया है.
आपको बता दें, पोस्ट में शेयर किये गए फोटोशूट में भारत की अंजलि चक्रा और पाकिस्तान की सुंदास मलिक बारिश की बूंदों से घिरे एक छाते के नीचे खड़े दिखाई दे रहे हैं.