ETV Bharat / bharat

प्रवासी पक्षियों के रक्षक बने बीरभूम के ग्रामीण

बीरभूम के ग्रामीणों ने ब्लैक हेडेड आइबिस पक्षियों के लिए यहां पर एक सुरक्षित वातावरण बनाया है, जिससे हर साल ये पक्षी यहां आते है. इस साल भी ये पक्षी आए हैं.

Migratory birds in Bengal
हर साल आते हैं ब्लैक हेडेड आइबिस प्रवासी पक्षी
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:12 PM IST

कोलकाता : ब्लैक हेडेड आइबिस (थ्रेसकॉर्निस मेलानोसेफालस), जिसे ओरिएंटल ह्वाइट आईबिस, इंडियन ह्वाइट आइबिस और ब्लैक नेकड आईबिस के नाम से भी जाना जाता है. यह आइबिस परिवार थ्रेसकॉर्निथिडे के पक्षी की एक प्रजाति है.

यह प्रजाति दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में भारत से लेकर पश्चिम तक और पूर्व में जापान तक पाई जाती है. बता दें, ब्लैक हेडेड आइबिस की यह प्रजाति पश्चिम बंगाल के बीरभूम में भी प्रवास करती है. ये जुलाई के आस-पास बीरभूम के पापुरी गांव में आती है. ब्लैक हेडेड आइबिस की यह प्रजाति यहां प्रजनन करते हैं और नवंबर के आस-पास वापस चले जाते हैं. स्थानीय लोग इन पक्षियों को कश्तचेरा(Kastechara) नाम से पुकारते हैं.

हर साल आते हैं ब्लैक हेडेड आइबिस प्रवासी पक्षी

बीरभूम के ग्रामीणों ने इन पक्षियों के लिए यहां पर एक सुरक्षित वातावरण बनाया है. जिससे हर साल ये पक्षी यहां आते हैं. इस साल भी ये पक्षी आए हैं. यदि आप बीरभूम जाते हैं, जिसे टैगोर के स्थान के रूप में जाना जाता है, तो आप सुंदर सफेद शरीर वाले पक्षियों को भी देख पाएंगे.

कोलकाता : ब्लैक हेडेड आइबिस (थ्रेसकॉर्निस मेलानोसेफालस), जिसे ओरिएंटल ह्वाइट आईबिस, इंडियन ह्वाइट आइबिस और ब्लैक नेकड आईबिस के नाम से भी जाना जाता है. यह आइबिस परिवार थ्रेसकॉर्निथिडे के पक्षी की एक प्रजाति है.

यह प्रजाति दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में भारत से लेकर पश्चिम तक और पूर्व में जापान तक पाई जाती है. बता दें, ब्लैक हेडेड आइबिस की यह प्रजाति पश्चिम बंगाल के बीरभूम में भी प्रवास करती है. ये जुलाई के आस-पास बीरभूम के पापुरी गांव में आती है. ब्लैक हेडेड आइबिस की यह प्रजाति यहां प्रजनन करते हैं और नवंबर के आस-पास वापस चले जाते हैं. स्थानीय लोग इन पक्षियों को कश्तचेरा(Kastechara) नाम से पुकारते हैं.

हर साल आते हैं ब्लैक हेडेड आइबिस प्रवासी पक्षी

बीरभूम के ग्रामीणों ने इन पक्षियों के लिए यहां पर एक सुरक्षित वातावरण बनाया है. जिससे हर साल ये पक्षी यहां आते हैं. इस साल भी ये पक्षी आए हैं. यदि आप बीरभूम जाते हैं, जिसे टैगोर के स्थान के रूप में जाना जाता है, तो आप सुंदर सफेद शरीर वाले पक्षियों को भी देख पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.