ETV Bharat / bharat

महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता रहा गैंगस्टर विकास दुबे, देखें वीडियो - विकास दुबे का वीडियो

गैंगस्टर विकास दुबे को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर से मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उज्जैन पुलिस ने विकास दुबे को यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था. इसके बाद यूपी एसटीएफ उसे लेकर कानपुर आ रही थी, लेकिन कानपुर से 15 किलोमीटर पहले ही उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. इसके बाद विकास दुबे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उज्जैन के महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता नजर आ रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

vikas dube
गैंगस्टर विकास दुबे
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 9:36 PM IST

उज्जैन (मध्य प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुठभेड़ के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार को मारा गया. इसके बाद विकास दुबे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उज्जैन के महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता नजर आ रहा है. वह एक आम आदमी की तरह मंदिर परिसर में घूम रहा था. उसे लोगों ने भी नहीं पहचाना, क्योंकि आम लोगों की तरह लाइन में लगकर वो दर्शन के लिए जा रहा था.

महाकाल मंदिर में घूमता विकास दुबे

इस दौरान उसने तापमान भी चेक कराया और मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. यह वीडियो उसकी गिरफ्तारी के पहले का है, जब वो आराम से मंदिर परिसर में टहलता रहा था. उसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तारी के बाद उज्जैन पुलिस ने उसे यूपी पुलिस को सौंपा था. विकास दुबे को लेकर यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लौट रही थी. इसी दौरान उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विकास दुबे ने पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां भी चलाईं. पुलिस के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में विकास को मार गिराया.

कौन था विकास दुबे
कानपुर के शिवली क्षेत्र के बिकरू गांव निवासी विकास दुबे के खिलाफ यूपी के कई जिलों में 52 से ज्यादा मामले चल रहे थे. उस पर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप था. उसने दो जुलाई को अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस दल पर हमला कर दिया था. उसके बाद से वह फरार चल रहा था.

विकास दुबे ने 1993 में आपराधिक दुनिया में कदम रखा था. जिसके बाद उसने कई युवकों के साथ अपना खुद का गैंग बनाया और लूट, डकैती, हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने लगा.

उज्जैन (मध्य प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुठभेड़ के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार को मारा गया. इसके बाद विकास दुबे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उज्जैन के महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता नजर आ रहा है. वह एक आम आदमी की तरह मंदिर परिसर में घूम रहा था. उसे लोगों ने भी नहीं पहचाना, क्योंकि आम लोगों की तरह लाइन में लगकर वो दर्शन के लिए जा रहा था.

महाकाल मंदिर में घूमता विकास दुबे

इस दौरान उसने तापमान भी चेक कराया और मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. यह वीडियो उसकी गिरफ्तारी के पहले का है, जब वो आराम से मंदिर परिसर में टहलता रहा था. उसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तारी के बाद उज्जैन पुलिस ने उसे यूपी पुलिस को सौंपा था. विकास दुबे को लेकर यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लौट रही थी. इसी दौरान उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विकास दुबे ने पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां भी चलाईं. पुलिस के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में विकास को मार गिराया.

कौन था विकास दुबे
कानपुर के शिवली क्षेत्र के बिकरू गांव निवासी विकास दुबे के खिलाफ यूपी के कई जिलों में 52 से ज्यादा मामले चल रहे थे. उस पर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप था. उसने दो जुलाई को अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस दल पर हमला कर दिया था. उसके बाद से वह फरार चल रहा था.

विकास दुबे ने 1993 में आपराधिक दुनिया में कदम रखा था. जिसके बाद उसने कई युवकों के साथ अपना खुद का गैंग बनाया और लूट, डकैती, हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने लगा.

Last Updated : Jul 10, 2020, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.