वायनाड: केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है. विजयन ने कहा कि भाजपा नेता को वायनाड जिले के बारे में कोई जानकारी है. बता दें कि वायनाड संसदीय सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.
विजयन ने कहा कि शाह ने वायनाड का अपमान किया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह नहीं समझ पाए कि सभा वायनाड में हो रही है या पाकिस्तान में.
भाकपा प्रत्याशी के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा कि अगर शाह को स्वतंत्रता संग्राम में वायनाड के इतिहास के बारे में कोई जानकारी होती तो वह इसे पाकिस्तान से नहीं जोड़ते.
पढ़ें - 'हिटलर से भी खराब हैं प्रधानमंत्री मोदी'
विजयन ने कहा, 'एलडीएफ ने कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी को हराने का फैसला किया है.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या अमित शाह को वायनाड के बारे में कोई जानकारी है? क्या उन्हें ब्रिटिशों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में वायनाड की भूमिका के बारे में कोई जानकारी है?
भाजपा पर तंस कसते हुए विजयन ने कहा कि हो सकता है कि उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास की जानकारी नहीं हो. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम को समझने के लिए उन्हें उसमें हिस्सा लेना चाहिए था.
बता दें कि वायनाड में निकले जुलूसों को पाकिस्तान में निकलने वाले जुलूसों जैसा बताया था. शाह ने वायनाड को पाकिस्तान जैसा बताते हुए कहा था कि जब यहां जुलूस निकलता है तो आप यह अंतर नहीं कर सकते हैं कि यह भारत में निकल रहा है या पाकिस्तान में.