ETV Bharat / bharat

गुजरात : इस वर्ष 34 हजार से अधिक सरकारी पदों पर होगी भर्ती - रूपाणी - गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि इस वर्ष 34,000 से अधिक रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा. उन्होंने युवाओं और छात्रों से उनके नेतृत्व वाली सरकार में विश्वास रखने का आग्रह किया. पढ़ें पूरा विवरण...

vijay-rupani-on-recruitment-for-govt-posts-in-2020
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 5:24 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने युवाओं और छात्रों से उनके नेतृत्व वाली सरकार में विश्वास रखने का आग्रह करते हुए कहा है कि राज्य में इस वर्ष 34,000 से अधिक रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा.

सीएम रूपाणी ने गुजरात के युवाओं के लिए दिए अपने नए साल के संदेश में बेरोजगारी और पारदर्शिता के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए लोगों में भ्रम उत्पन्न कर रही है.

रूपाणी ने एक वीडियो संदेश अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं और छात्रों के बीच कुछ समय से बहुत भ्रम उत्पन्न किया गया है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि युवाओं की कड़ी मेहनत बेकार न जाए.'

पढ़ें : CAA विरोध-प्रदर्शन में हिंसा के लिए कांग्रेस-AAP जिम्मेदार : जावड़ेकर

मुख्यमंत्री ने कहा, 'गत तीन वर्षों में हमने 1.18 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. वर्तमान वर्ष में हम और 34,000 से 35,000 रिक्त सरकारी पदों पर भर्तियां करेंगे.'

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान (1995 से पहले) भर्ती पर रोक थी. वह भाजपा सरकार थी, जिसने युवाओं के लिए दरवाजे खोले.

रूपाणी ने हाल में राज्य में गैर-सचिवालय लिपिकों के लिए परीक्षा के पेपर लीक और परीक्षा रद होने का उल्लेख करते हुए कहा कि परीक्षा जल्द कराई जाएगी.

गत सप्ताह गैर-सचिवालय लिपिक परीक्षा पेपर लीक मामले के सिलसिले में यहां एक स्कूल के प्राचार्य और प्रशासक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

राज्य सरकार ने बीते 17 नवंबर को आयोजित परीक्षा यह कहते हुए रद कर दी थी कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है.

रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार पूरे राज्य में 5500 रोजगार मेले का आयोजन कर 12 लाख से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराएगी. उन्होंने हालांकि इसके लिए कोई समयसीमा नहीं दी.

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने युवाओं और छात्रों से उनके नेतृत्व वाली सरकार में विश्वास रखने का आग्रह करते हुए कहा है कि राज्य में इस वर्ष 34,000 से अधिक रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा.

सीएम रूपाणी ने गुजरात के युवाओं के लिए दिए अपने नए साल के संदेश में बेरोजगारी और पारदर्शिता के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए लोगों में भ्रम उत्पन्न कर रही है.

रूपाणी ने एक वीडियो संदेश अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं और छात्रों के बीच कुछ समय से बहुत भ्रम उत्पन्न किया गया है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि युवाओं की कड़ी मेहनत बेकार न जाए.'

पढ़ें : CAA विरोध-प्रदर्शन में हिंसा के लिए कांग्रेस-AAP जिम्मेदार : जावड़ेकर

मुख्यमंत्री ने कहा, 'गत तीन वर्षों में हमने 1.18 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. वर्तमान वर्ष में हम और 34,000 से 35,000 रिक्त सरकारी पदों पर भर्तियां करेंगे.'

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान (1995 से पहले) भर्ती पर रोक थी. वह भाजपा सरकार थी, जिसने युवाओं के लिए दरवाजे खोले.

रूपाणी ने हाल में राज्य में गैर-सचिवालय लिपिकों के लिए परीक्षा के पेपर लीक और परीक्षा रद होने का उल्लेख करते हुए कहा कि परीक्षा जल्द कराई जाएगी.

गत सप्ताह गैर-सचिवालय लिपिक परीक्षा पेपर लीक मामले के सिलसिले में यहां एक स्कूल के प्राचार्य और प्रशासक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

राज्य सरकार ने बीते 17 नवंबर को आयोजित परीक्षा यह कहते हुए रद कर दी थी कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है.

रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार पूरे राज्य में 5500 रोजगार मेले का आयोजन कर 12 लाख से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराएगी. उन्होंने हालांकि इसके लिए कोई समयसीमा नहीं दी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.AHMEDABAD BOM8
GJ-JOBS-RUPANI
Recruitment for over 34,000 govt posts in 2020: Gujarat CM
         Ahmedabad, Jan 1 (PTI) Over 34,000 vacant government
posts in Gujarat would be filled up this year, Chief Minister
Vijay Rupani said on Wednesday while urging youths and
students to have faith in the dispensation led by him.
         In his New Year message to youths of Gujarat, Rupani
slammed the Congress over the issue of unemployment and
transparency, alleging that the opposition party was creating
confusion among people for "political gains".
         "A lot of confusion has been created since sometime
among youths and students by some people for political gains.
I want to tell you that my government will ensure that the
hard work of youths does not go in vain," Rupani said in a
video message shared on his Facebook account on Wednesday.
         "In the last three years, we have given government
jobs to 1.18 lakh youths. In the current year, we will conduct
recruitments to fill up another 34,000 to 35,000 government
posts," he said.
         During the Congress rule (before 1995), there was a
"ban" on recruitment. It was the BJP government which opened
the doors for youths, Rupani said in his message.
         Referring to the paper leak and cancellation of exam
for non-secretariat clerks in the state recently, Rupani said
the exam would be conducted soon and in a "foolproof manner".
         "We are committed to conduct the exam with greater
transparency. After receiving complaints from youth, we
cancelled the exam after proper inquiry. Even the police
arrested all the accused involved in it (paper leak). Now, we
will conduct the exam in a foolproof manner," he said.
         Last week, six people, including the principal and
administrators of a school, were arrested here in connection
with the non-secretariat clerk exam paper leak case.
         The state government last month cancelled the exam
conducted on November 17, stating that the question paper had
been leaked.
         Rupani said his government would provide employment to
over 12 lakh youth in the private sector by conducting over
5,500 job fairs across the state.
         He, however, did not specify any timeline for it.
         "We want the youth to be job-givers instead of just
job-seekers. Efforts are also being made to ensure that
students get jobs as they pass out from universities. I want
to tell you that Gujarat's unemployment rate is lowest in the
entire country," Rupani said in his message. PTI PJT PD
GK
GK
01011512
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.