बेंगलुरु : विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवार एमटीबी नागराज सबसे अमीर राजनेता हैं. उनके पास 1,224 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है.
एमटीबी नागराज के नाम पर 884 करोड़ और उनकी पत्नी शांताकुमारी के नाम पर 331 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. उनकी 884 करोड़ की संपत्ति में 461 करोड़ की संपत्ति उन्हें विरासत में मिली है जबकि 416 करोड़ की संपत्ति पूरी उनकी है. वहीं नागराज की पत्नी के नाम जो संपत्ति है उसमें से 160 करोड़ की संपत्ति विरासत में मिली है.
नागराज पर 52.75 करोड़ रुपए का कर्ज है. वहीं उनकी पत्नी के नाम पर 1.97 करोड़ रुपए का कर्ज है. नागराज की पत्नी के पास 1.48 करोड़ रुपए के गहने हैं, जिसमें हीरा और प्लैटिनम से बने महंगे जेवरात शामिल है. वहीं नागराज के पास 2.23 करोड़ के जेवर हैं.
पढ़ें :- बिहार के मंत्रियों की संपत्ति सार्वजनिक, नगर विकास मंत्री हैं सबसे अमीर
नागराज के पास 32.60 लाख तक की नकदी है और उनकी पत्नी के पास 45.60 लाख की नकदी है. एमटीबी नागराज करोड़ों की कीमत वाली पांच कारों के मालिक हैं, जिसमें लैंड रोवर (कीमत 51.50 लाख रुपए), मर्सिडीज-बेंज (कीमत 96.12 लाख), फॉर्च्यूनर (कीमत 29 लाख रुपए) जैसी कारें शामिल हैं.
वहीं विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रताप सिन्हा नायक सबसे कम संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास कुल 2.29 करोड़ रुपए की संपत्ति है.