नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कल से वियतनाम की अपनी 3 दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू करेंगे. नायडू अपने वियतनामी समकक्ष डांग थी नगोक के निमंत्रण पर इस दौरा पर जा रहे हैं. विजेक समारोह के 16 वें संयुक्त राष्ट्र दिवस पर नायडू का मुख्य भाषण भी सुनियोजित है.
इस दौरे के दौरान नायडू वियतनाम में रह रहे भारतीय लोगों से भी मिलेंगे. साथ ही वे इंडिया फॉर ह्युमैनिटी पहल के तहत आयोजित जयपुर फुट आर्टिफिशियल फिटमेंट कैंप में भी जाएंगे. इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी पहल की शुरुआत महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर हुई थी.
पढ़ें: बरसे पीएम, बोले- मेरी मां को गाली दी गई, पूछा मेरा बाप कौन है
वियतनामी समकक्ष डांग थी नगोक से मिलने के बाद नायडू वियतनाम के प्रधानमंत्री से गुएन जुक फुक से मुलाकात करेंगे. साथ ही वियतनाम की नेशनल असेंबली के चेयरपर्सन गुयेन थी किम से भी मिलेंगे.
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय 2016 में प्रधानमंत्री मोदी की वियतनाम यात्रा में नाटकीय बदलाव आया है. इन एक्सचेंजों के परिणामस्वरूप कई क्षेत्रों में मजबूत सहयोग हुआ है. दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा संबंधों का विस्तार किया है.